नई दिल्लीः केंद्र सरकार के द्वारा सीएए लागू किए जाने के बाद असम में हड़ताल का ऐलान, ममता सरकार ने कहा बंगाल में लागू करने से पहले प्रावधानों को पढ़ेंगे। 2. पीएम मोदी आज गुजरात दौरे पर देंगे 85000 करोड़ की सौगात, शुरु होगी 10 नई वंदे भारत एकस्प्रेस। 3.देर रात चली मंथन में भाजपा […]
नई दिल्लीः केंद्र सरकार के द्वारा सीएए लागू किए जाने के बाद असम में हड़ताल का ऐलान, ममता सरकार ने कहा बंगाल में लागू करने से पहले प्रावधानों को पढ़ेंगे।
2. पीएम मोदी आज गुजरात दौरे पर देंगे 85000 करोड़ की सौगात, शुरु होगी 10 नई वंदे भारत एकस्प्रेस।
3.देर रात चली मंथन में भाजपा ने 100 उम्मीदवारों के नाम किए तय, जल्द होगा ऐलान। बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह रहे मौजूद।
4.तमिल एक्टर विजय ने सीएए का किया विरोध। कहा, ये बर्दास्त नहीं किया जाना चाहिए। तमिलनाडु सरकार इसे लागू न करे।
5. एसबीआई को आज एक्लेटोरल बॉन्ड की जानकारी देनी है सुप्रीम कोर्ट को। उच्चतम न्यायालय ने 12 मार्च तक का दिया था वक्त।
6. अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन उतरीं सीएए के समर्थन में। एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी का जताया आभार। आगे लिखा लोकतंत्र के सीएए अच्छा कदम है।
7. दिल्ली पुलिस और हाशिम बाबा गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़। 25 राउंड चली गोलियां। तीन अपराधी के घायल होने की खबर।
8. कांग्रेस ने तय किए मध्य प्रदेश की 14 सीटों पर लोकसभा उम्मीदवार। राजगढ़ से प्रियवत को टिकट। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ की भी छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने की चर्चा।
9. उत्तर भारत में मैसम फिर बदलेगा करवट, दिल्ली – यूपी के अलावा कई और राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी। राजधानी में बढ़ने लगी है गर्मी।
10. आईपीएल शुरु होने से पहले मुंबई को लग सकता है झटका। सूर्यकुमार यादव टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर। टीम की कप्तानी रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को दी गई है।