Indigo Flight में बम की खबर से मचा हड़कंप, इमरजेंसी विंडो से कूदते दिखे लोग

नई दिल्ली। Indigo Flight Bomb: दिल्ली से बनारस जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की खबर से यात्रियों में हड़कंप मच गया। बता दें कि इंडिगो की फ्लाइट आज यानी मंगलवार सुबह दिल्ली से बनारस के लिए उड़ान भरने वाली थी, इससे पहले विमान में बम होने की खबर मिली। बम की सूचना मिलते ही आनन-फानन में आईजीआई एयरपोर्ट पर विमान का इमरजेंसी इवैक्यूएशन कराया गया। खबरों के मुताबिक, एयरक्राफ्ट लेबोरेटरी में बम लिखकर एक नोट छोड़ा गया था।

इमरजेंसी विंडो से कूदे लोग

फ्लाइट में बम की खबर मिलते ही यात्री तथा क्रू मेंबर्स के बीच खलबली मच गई। बता दें कि ये लोग एयरपोर्ट पर ही विमान के इमरजेंसी एग्जिट से कूदकर भागने लगे। प्लेन में बम होने की खबर के बाद विमान को एक आइसोलेटेड जगह पर ले जाया गया, जहां पर सभी यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट से बाहर निकाला गया।

फ्लाइट की जांच हो रही

इंडिगो की फ्लाइट में बम की खबर मिलते ही एविएशन सिक्योरिटी तथा बम डिस्पोजेबल टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची है। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि आज सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। क्यूआरटी मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया।
बता दें कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और फ्लाइट का निरीक्षण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-

AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत

Tags

hindi newsIndia News In HindiIndigo Flight Bombindigo flight bomb threatinkhabar
विज्ञापन