नई दिल्ली. Latest health update on varun singh तमिलनाडु हेलीकाप्टर क्रैश हादसे में एकमात्र जीवित बचने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह है. उनका इलाज बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे में सीडीएस समेत 12 अन्य लोगों की जान चली गई थी. भारतीय वायुसेना के अधिकारी कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की […]
नई दिल्ली. Latest health update on varun singh तमिलनाडु हेलीकाप्टर क्रैश हादसे में एकमात्र जीवित बचने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह है. उनका इलाज बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे में सीडीएस समेत 12 अन्य लोगों की जान चली गई थी. भारतीय वायुसेना के अधिकारी कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया है. पूरा देश उनकी सलामती के लिए प्रथना कर रहा हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता केपी सिंह से फोन पर बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि वरुण सिंह जल्द ठीक हो जाएंगे।
ख़बरों के मुताबिक ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अबतक तीन बार ऑपरेशन किया जा चूका है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा हुआ है. उनके पिता केपी सिंह भी बेंगलुरु पहुंचे है और बेटे के स्वस्थ होने इंतज़ार कर रहे है.
शौर्य चक्र शांति का सबसे बड़ा पुरस्कार हैं. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को यह पुरस्कार उन्हें एलसीए तेजस की उड़ान के दौरान सामने आई आपात स्थिति में खुद को सावधानी से सकुशल बचाने के लिए दिया गया था. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बेहद अनुभवी पायलट है और उन्होंने कई लंभी उड़ाने भरी हैं.