Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कॉलेज के छात्रों को क्लॉस बंक कर, पब में पार्टी करना पड़ा भारी, प्रिंसिपल ने थमाया नोटिस

कॉलेज के छात्रों को क्लॉस बंक कर, पब में पार्टी करना पड़ा भारी, प्रिंसिपल ने थमाया नोटिस

इंदौर.  Notice against college student इंदौर में कॉलेज के छात्रों को क्लास बंक कर पार्टी करना भारी पड़ गया. वीडियो के वायरल होते ही कॉलेज प्रशासन ने तुरंत इस मामलें पर कार्रवाई की और सभी छात्रों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया। दरअसल इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज के कुछ छात्र कॉलेज बंक करके एक […]

Advertisement
Notice against college student
  • December 10, 2021 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

इंदौर.  Notice against college student इंदौर में कॉलेज के छात्रों को क्लास बंक कर पार्टी करना भारी पड़ गया. वीडियो के वायरल होते ही कॉलेज प्रशासन ने तुरंत इस मामलें पर कार्रवाई की और सभी छात्रों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया। दरअसल इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज के कुछ छात्र कॉलेज बंक करके एक पब में पार्टी करने के लिए पहुंचे थे. बच्चो ने पब में फ्रेशर्स पार्टी की. इसमें से एक छात्र ने पब की पार्टी की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की, जो कॉलेज प्रशासन के नजर में आ गई. इसके बाद कॉलेज ने छात्रों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया।

प्रिंसिपल ने नहीं दी थी परमिशन

कॉलेज में ऑफलाइन क्लास तो शुरू हो गई है, लेकिन अभी भी कॉलेज की कई गतिविधियों पर कोरोना के कारण रोक जारी है. छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन से फ्रेशर्स पार्टी के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन प्राचार्य डॉ सुरेश सिलावट ने कोरोना का हवाला देते हुए छात्रओं को मना कर दिया था। जिसके बाद छात्रओं ने ह्वाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया और अन-ऑफिसियल फ्रेशर पार्टी की. पार्टी की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें छात्र एक दूसरे को गोद में पकडे हुए नजर आ रहे हैं. कॉलेज प्रशासन ने इसपर तुरंत कार्रवाई की और सभी छात्रों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया।

छात्र नेता ने की पुलिस से शिकायत

इस पुरे मामलें की शिकायत एक छात्र नेता ने कॉलेज के साथ-साथ स्थानीय पुलिस थाने में भी की हैं. कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस मामलें पर बताया कि क्योंकि मामला कॉलेज परिसर के बाहर का है, इसलिए सख़्त कार्रवाई नहीं की गई है. जिस तरह से वीडियो पूरे शहर में वायरल हुआ है, इसपर एक्शन लेना कॉलेज की जिम्मेदारी थी. प्राचार्य डॉ. सुरेश सिलावट ने कहा कि सभी के पेरेंट्स को कॉलेज बुलाया गया है और नियमों के अनुसार कार्यवाई की गई है.

यह भी पढ़े:

CDS Bipin Rawat: सेना में सेकेंड लेफ्टिनेंट से CDS तक का सफर… जानिए जनरल बिपिन रावत से जुड़ी हर एक बात

Benefits Of Jaggery For Health जानिये गुड़ के 22 फायदे

 

Tags

Advertisement