पंजाब. Punjab पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में पंजाब की राजनीति में फेरबदल देखने को मिल रहा है. अभी कुछ समय पहले कांग्रेस सरकार में फूट देखने को मिली थी और अब इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी से विधायक रुपिंदर कौर रूबी ने इस्तीफा दिया है. रुपिंदर कौर रूबी […]
पंजाब. Punjab पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में पंजाब की राजनीति में फेरबदल देखने को मिल रहा है. अभी कुछ समय पहले कांग्रेस सरकार में फूट देखने को मिली थी और अब इसी कड़ी में अब आम आदमी पार्टी से विधायक रुपिंदर कौर रूबी ने इस्तीफा दिया है. रुपिंदर कौर रूबी भटिंड़ा ग्रामीण से विधयक थी, उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये साझा की थी. आपको बता दें AAP छोड़ने के बाद अब रुपिंदर कौर रूबी कांग्रेस से आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आज़मा सकती है.
कांग्रेस प्रवक्ता अलका लम्बा ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
आपको बता दें रुपिंदर कौर रूबी आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाली दूसरी महिला है, इससे पहले अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था. रुपिंदर कौर के पार्टी से इस्तीफे के बाद कांग्रेस प्रवक्ता अलका लम्बा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा और कहा- आम आदमी पार्टी में महिलाओं को सम्मान नहीं दिया जाता।
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से की मुलाकात
रुपिंदर कौर रूबी ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी. इसके अलावा उन्होंने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से भी मुलाकात की है. ख़बरों के मुताबिक रुपिंदर कौर रूबी जल्द कांग्रेस में शामिल हो सकती है.