Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pakistan denies visas to Hindus: सिख जत्थों के साथ यात्रा करने वाले हिंदुओं को पाक ने visa देने से किया इनकार

Pakistan denies visas to Hindus: सिख जत्थों के साथ यात्रा करने वाले हिंदुओं को पाक ने visa देने से किया इनकार

नई दिल्ली.  Pakistan denies visas to Hindus राजधनी दिल्ली में सिख समाज के अलग-अलग समूहों ने पाकिस्तान उच्चायोग पर आरोप लगाया है कि उच्चायोग सिख जत्थों के साथ पाकिस्तान की तीर्थ यात्रा के लिए अप्लाई करने वाले हिंदुओं को वीजा देने से इनकार कर देता है. आपको बता दें हिन्दू समाज के लोग पाकिस्तान में […]

Advertisement
Pakistan denies visas to Hindus
  • November 6, 2021 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली.  Pakistan denies visas to Hindus राजधनी दिल्ली में सिख समाज के अलग-अलग समूहों ने पाकिस्तान उच्चायोग पर आरोप लगाया है कि उच्चायोग सिख जत्थों के साथ पाकिस्तान की तीर्थ यात्रा के लिए अप्लाई करने वाले हिंदुओं को वीजा देने से इनकार कर देता है. आपको बता दें हिन्दू समाज के लोग पाकिस्तान में मौजूद सिख मंदिरों के दर्शन के लिए पिछले कुछ समय से वीजा अप्लाई कर रहे है, लेकिन पाकिस्तान उच्चायोग उन्हें वीसा की मंजूरी नहीं दे रहा है. भाई मर्दाना यादगरी कीर्तन दरबार सोसाइटी के अध्यक्ष हरपाल सिंह भुल्लर ने बताया की पाकिस्तान के इस व्यहार से हिन्दू समाज के तीर्थयात्री नाराज हैं.

तीन हजार से ज्यादा लोग कर चुके हैं आवेदन

पाकिस्तान में गुरु नानक जयंती समारोह (Guru Nanak Jayanti) में जाने के लिए अबतक कुल 3,250 लोगों ने वीजा के लिए अप्लाई किया है. ख़बरों के मुताबिक अभी तक पाकिस्तान उच्चायोग ने 2500 लोगों के ही वीसा जारी किए है. सिख समुदाय के लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान पहले भी कई बार हिंदुओं और सिखों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश करता रहा है. इससे पहले भी पाकिस्तान ने खालिस्तान आंदोलन को समर्थन दिया था.

यह भी पढ़ें:

Explosion: स्कूटी पर लेकर जा रहे पटाखे में विस्फोट, पिता-पुत्र के उड़े चीथड़े

Indigo Starts Service इंडिगो ने शुरू की सर्विस, 325 रुपये में एयरपोर्ट से घर तक पहुंचाएगी सामान

 

Tags

Advertisement