Jammu & Kashmir : श्रीनगर में CRPF जवानों पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, पुलिसकर्मी सहित दो घायल

जम्मू कश्मीर. Jammu & Kashmir जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों की कायराना करतूत देखने को मिली है. जम्मू कश्मीर के ईदगाह इलाके में बुधवार को अली मस्जिद में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। इस घटना में 2 पुलिशकर्मी सहित 2 लोग घायल हुए है. आतंकियों ने सीआरपीएफ के 161 BN बटालियन पर हमला […]

Advertisement
Jammu & Kashmir : श्रीनगर में CRPF जवानों पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, पुलिसकर्मी सहित दो घायल

Aanchal Pandey

  • November 10, 2021 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जम्मू कश्मीर. Jammu & Kashmir जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों की कायराना करतूत देखने को मिली है. जम्मू कश्मीर के ईदगाह इलाके में बुधवार को अली मस्जिद में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। इस घटना में 2 पुलिशकर्मी सहित 2 लोग घायल हुए है. आतंकियों ने सीआरपीएफ के 161 BN बटालियन पर हमला किया, इस हमले में जो पुलिशकर्मी घायल हुए है, वो छुट्टी पर थे.

आतंकियों द्वारा फेंके गए ग्रेनेड हमले में हवाल के रहने वाले एजाज़ अहमद भट्ट घायल हुए हैं. 41 साल के एजाज़ गुलाम नबी भट के बेटे हैं. घायल पुलिसकर्मी का नाम सजाद अहमद भट है जो कि इदगाह के नरवरा इलाके का रहने वाला है. दोनों को एसएचएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें नागरिको और जवानों पर लगातार हो रहे आतंकी हमले के चलते केंद्र गृह मंत्रालय के 5,500 से अधिक अतिरिक्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को घाटी में भेजा गया है. इन जवानों को LOC के निकट और भीतरी इलाकों में मुस्तैद किया गया है.

यह भी पढ़ें:

Punjab : कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोलीं- पार्टी में महिलाओं को नहीं दिया जाता है सम्मान

3 weaknesses of AUS against PAK in T20 Semi Final सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ आस्ट्रेलिया की 3 बड़ी कमजोरियां

 

Tags

Advertisement