Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • After 232 Days: क्राइम ब्रांच ऑफिस में परमबीर सिंह से 7 घंटे तक हुई पूछताछ

After 232 Days: क्राइम ब्रांच ऑफिस में परमबीर सिंह से 7 घंटे तक हुई पूछताछ

मुंबई. After 232 Days मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह करीब 7 महीने बाद मुंबई पहुंचे और क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए. क्राइम ब्रांच में उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ चली, जिसमें उंनसे DCP नीलोत्पल और उनकी टीम ने गोरेगांव में दर्ज वसूली के एक मामले में पूछताछ की है. इस मामलें […]

Advertisement
After 232 Days
  • November 25, 2021 10:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. After 232 Days मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह करीब 7 महीने बाद मुंबई पहुंचे और क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए. क्राइम ब्रांच में उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ चली, जिसमें उंनसे DCP नीलोत्पल और उनकी टीम ने गोरेगांव में दर्ज वसूली के एक मामले में पूछताछ की है. इस मामलें में परमबीर सिंह के खिलाफ गैरज़मानती वारंट भी जारी किया गया था और हालही में कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया था. परमबीर सिंह के वाकिन ने बताया कि “सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हम जांच में पूरा सहयोग कर रहे है। आज पुलिस के सामने पेश हुए है। सारे सवालों का जवाब दिया गया है। आगे भी जहां जरूरत होगी हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे. आपको बता दें कोर्ट ने परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें गिरफ़्तारी से राहत प्रदान की थी. इससे पहले बुधवार को अचानक उनका फोन चंडीगढ़ में ऑन हुआ था। इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि परमबीर जल्द ही मुंबई पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं. आज करीब 232 दिन बाद परमबीर सिंह मुंबई पहुंचे और जांच में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें:

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो को मिली बड़ी उपलब्धि, पिंक लाइन पर शुरू हुई ड्राइवरलेस मेट्रो सर्विस

Central Government Decision कोविशील्ड और कोवैक्सीन के निर्यात को अनुमति

 

Tags

Advertisement