मुंबई. After 232 Days मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह करीब 7 महीने बाद मुंबई पहुंचे और क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए. क्राइम ब्रांच में उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ चली, जिसमें उंनसे DCP नीलोत्पल और उनकी टीम ने गोरेगांव में दर्ज वसूली के एक मामले में पूछताछ की है. इस मामलें […]
मुंबई. After 232 Days मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह करीब 7 महीने बाद मुंबई पहुंचे और क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए. क्राइम ब्रांच में उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ चली, जिसमें उंनसे DCP नीलोत्पल और उनकी टीम ने गोरेगांव में दर्ज वसूली के एक मामले में पूछताछ की है. इस मामलें में परमबीर सिंह के खिलाफ गैरज़मानती वारंट भी जारी किया गया था और हालही में कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया था. परमबीर सिंह के वाकिन ने बताया कि “सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हम जांच में पूरा सहयोग कर रहे है। आज पुलिस के सामने पेश हुए है। सारे सवालों का जवाब दिया गया है। आगे भी जहां जरूरत होगी हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे. आपको बता दें कोर्ट ने परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें गिरफ़्तारी से राहत प्रदान की थी. इससे पहले बुधवार को अचानक उनका फोन चंडीगढ़ में ऑन हुआ था। इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि परमबीर जल्द ही मुंबई पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं. आज करीब 232 दिन बाद परमबीर सिंह मुंबई पहुंचे और जांच में शामिल हुए.