chhath 2021 : देशभर में छठ की धूम, जानिए अपने शहर में सूर्य को अर्घ्य देने का सही समय

नई दिल्ली. chhath 2021 देशभर में छठ का महापर्व मनाया जा रहा है. छठ एकमात्र ऐसा त्यौहार है जिसमें उगते और डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. आज शाम छठ पूजा में डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा और कल उगते सूरज को जल देकर छठ का महापर्व समाप्त होगा। दिल्ली से लखनऊ, यूपी […]

Advertisement
chhath 2021 : देशभर में छठ की धूम, जानिए अपने शहर में सूर्य को अर्घ्य देने का सही समय

Aanchal Pandey

  • November 10, 2021 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. chhath 2021 देशभर में छठ का महापर्व मनाया जा रहा है. छठ एकमात्र ऐसा त्यौहार है जिसमें उगते और डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. आज शाम छठ पूजा में डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा और कल उगते सूरज को जल देकर छठ का महापर्व समाप्त होगा। दिल्ली से लखनऊ, यूपी से लेकर बिहार हर तरफ छठ महापर्व की निराली छटा देखनेको मिल रही है. ऐसे में सूर्य भगवन को सही समय पर अर्घ्य देना शुभ माना जाता है.

छठ के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम
छठ के मौके पर दिल्ली में पुख्ता इंतज़ाम किए गए है. दिल्ली पुलिस ने लोगों से DDMA की गाइडलाइंस और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ छठ पर्व मनाने की अपील की है. वहीँ यूपी में भी सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किए गए है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में संगम किनारे तैयारियों का ज़ायज़ा लिया और लोगो से कोविड-19 नियमों के तहत त्यौहार मनाने के कहा.

आइए जानें मुख्य शहरों में सूर्यास्त का समय

दिल्ली – शाम 5:30 बजे
मुंबई – शाम 6:01 बजे
पटना – शाम 5:03 बजे
मुजफ्फरपुर – शाम 5:01 बजे
रांची – शाम 5:05 बजे
कोलकाता – शाम 4:54 बजे
वाराणसी – शाम 5:12 बजे
गोरखपुर – शाम 5:08 बजे
प्रयागराज – शाम 5:16 बजे
लखनऊ – शाम 5:17 बजे
जयपुर – शाम 5:38 बजे
भोपाल – शाम 5:37 बजे
रायपुर – शाम 5:23 बजे
लुधियाना – शाम 5:31 बजे
अहमदाबाद – शाम 5:31 बजे
भुवनेश्वर – शाम 5:07 बजे
बेंगलुरु – शाम 5:50 बजे
हैदराबाद – शाम 5:41 बजे

यह भी पढ़ें:

BJP Meet: बीजेपी कार्यकारिणी बैठक में यूपी सीएम योगी ने पेश किया राजनीतिक प्रस्ताव, कद बढ़ा

CRPF jawan’s funeral 4 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

 

Tags

Advertisement