नई दिल्लीः ऑनलाइन न्यूज पोर्टल न्यूज क्लिक के ठिकानों पर दिल्ली स्पेशल का लगातार जारी है। मंगलवार सुबह स्पेशल सेल ने पोर्टल में काम करने वाले पत्रकारों के लगभग 100 जगहों पर छापे मारे। ये छापा दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और मुंबई में करीब 100 ठिकानों पर चल रही है। छापेमारी के दौरान कुछ पत्रकारों को हिरासत में लिया गया है। न्यूज क्लिक पर ये कारवाई 17 अगस्त को दर्ज मामला यूएपीए के तहत की गई है।
न्यूज क्लिक पर इन धाराओं के तहत यूएपीए के सेक्शन (16) – आतंकवादी, सेक्शन (17)- आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाना, सेक्शन (18)- साजिश रचना, सेक्शन-22 (c)-कंपनियो के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने पहले से फंडिग के स्त्रोतों की जांच करते हुए पत्रकारों के परिसरों पर छापेमारी की थी। इसके बाद केंद्रीय जांच एजेसी द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर स्पेशल सेल ने मामला दर्ज किया था। उस वक्त ये मामला यूएपीए आईपीसी की धारा 153ए और आईपीसी की धारा 120बी के तहत दर्ज किया गया था।
हिरासत में लिए गए ये पत्रकार
न्यूज क्लिक के पत्रकार उर्मिलेश और सत्यम तिवारी को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा अभिसार शर्मा और पोर्टल के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को स्पेशल सेल के दफ्तर लाया गया है। वहीं तमाम पत्रकार के फोन और लैपटॉप भी जब्त किया गया है। हिरासत में लिए गए पत्रकार के कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए है। वहीं स्पेशल सेल ने 36 कैनिंग लेन में स्थित सीपीएम के दफ्तर पर भी छापेमारी की गई। बता दें कि सीपीएम नेता श्रीनारायण के बेटे सुमित कुमार न्यूज क्लिक में काम करते है। उनके दफ्तर से पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया है।
न्यूज क्लिक पर लगे हैं गंभीर आरोप
न्यूज क्लिक पर हाल ही में भारत में चीनी प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए अमेरिका करोड़पति नेविल रॉय सिंघम से कथित तौर पर फंडिंग मिलने के आरोप लगे थे। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि द न्यू यॉर्क टाइमस जैसे अखबार भी स्वीकार कर रहा है कि नेविल रॉय और उनका न्यूज पोर्टल चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के खतरनाक हथियार हैं और विश्व भर में चीन के राजनीतिक एजेंडे को बढ़ावा दे रहे है।
इस पूरे प्रकरण पर हिरासत में लिए जाने से पहले अभिसार शर्मा ने ट्वीट किया कि दिल्ली पुलिस उनके घर पर पहुंच गई और उनका लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया है। वहीं एक और पत्रकार भाषा सिंह ने लिखा मेरे फोन से ये आखिरी ट्वीट है। दिल्ली पुलिस ने मेरा फोन जब्त कर लिया है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…