नई दिल्ली : नए साल पर लगभग पूरे देश में शुष्क मौसम बना हुआ है. पूरे उत्तर और मध्य भारत के कुछ हिस्सों समेत देश के पूर्वी हिस्सों में भी आज कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. हालांकि पिछले दो दिनों में राजधानी को ठंड से कुछ राहत देखने को मिल रही है.लेकिन इसी बीच पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में ठंड का आलम देखने को मिल सकता है. आइए एक नजर आज के पूरे देश के मौसम पर.
पहाड़ों में बारिश नहीं होगी क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ दूर जा चुका है. इसके बाद भी उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति देखी जा सकती है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कई हिस्सों में 1 जनवरी को धुंध भरी सुबह देखी जा सकती है. तापमान में मामूली गिरावट होगी. दिल्ली, लखनऊ और जयपुर में मौसम कुछ सर्द देखने को मिलेगा. इन इलाकों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में नए साल पर कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिलेगा. तपमान में भी गिरावट आएगी.
राजधानी की बात करें तो साल के पहले दिन का मौसम ठंड से राहत देगा. बता दें, दिल्ली में पिछले दो दिन औसत तापमान 3 से 6 डिग्री बढ़ गया था. हालांकि 1 जनवरी से ठंड का दौर फिर लौटने जा रहा है. रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने वाला हैं. वहीं प्रदूषण की स्थिति भी दिल्ली में खतरनाक बनी हुई है जहां आज भी हवा का स्तर खराब रहेगा.
पूर्व और पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो यहाँ ठंड देखने को मिलेगी. नए साल के पहले दिन उत्तर-पूर्व भारत के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा की गतिविधियां भी देखी जा सकती है. इसके अलावा, रांची, पटना में अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. वहीं सुबह के समय कोहरा देखा जा सकता है लेकिन बारिश बिल्कुल नहीं होगी. कोलकाता की बात करें तो यहां भी सुबह के समय 14 डिग्री सेल्सियस पर कुछ ठंडा मौसम और 24 डिग्री सेल्सियस पर दिन सुहावना रहेगा. नए साल के दिन गुवाहाटी में धुंध भरी सुबह देखने को मिल सकती है. वहीं अधिकतम तापमान लगभग 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री रहने वाला है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…