नई दिल्लीः नए वर्ष के स्वागत में दिल्लीवाले कल देर रात तक जमकर थिरके। राजधानी के कई बड़े होटलों, रेस्त्रां व बार में नए वर्ष का सेलिब्रेशन लंबा चला। आज नए वर्ष के पहले दिन राजधानी के कई बड़े मंदिरों मे सवेरे की आरती के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। कल शाम को […]
नई दिल्लीः नए वर्ष के स्वागत में दिल्लीवाले कल देर रात तक जमकर थिरके। राजधानी के कई बड़े होटलों, रेस्त्रां व बार में नए वर्ष का सेलिब्रेशन लंबा चला। आज नए वर्ष के पहले दिन राजधानी के कई बड़े मंदिरों मे सवेरे की आरती के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हैं।
कल शाम को कनॉट प्लेस, इंडिया गेट समेत सभी बड़े बाजारों व पर्यटक स्थलों पर लोगों का हुजूम नजर आया। इसी तरीके के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भी नए वर्ष का स्वागत भजनों व अपने-अपने तरीके से किया गया। दोपहर बाद से ही पुलिस कनॉट प्लेस आने वाले सभी प्रमुख रास्तो और अन्य पॉश इलाकों में जगह-जगह बैरीकेडिंग कर आने-जाने वाले चालकों की तलाशी लेते दिखे। किसी भी स्थान पर लोगों को भीड़ के रूप में इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है।देर रात तक पुलिस के आला अधिकारी भी सड़कों पर कार्य करते दिखाई दे रहे हैं।
कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए कुछ लोगों ने घर में अपने परिवार के साथ म्यूजिकल पार्टी का आयोजन किया। हालांकि कई लोग इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए होटल और रेस्त्रां विशेष डिनर करने बाहर भी निकले, लेकिन इनकी संख्या कम रही। इंद्रपुरी निवासी राम नरेश ने कहा कि हर वर्ष न्यू ईयर पार्टी बाहर अपने दोस्तों के साथ मनाते थे, लेकिन इस बार वह अपने परिवार के साथ दोस्तों को घर बुलाकर ही पार्टी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सारी तैयारियां हो गई हैं, घर में ही कई प्रकार के व्यंजन तैयार किए गए हैं।
यह भी पढ़ें – http://New year 2024: खुलेआम शराब पीने वालों पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, 36 घंटे के अंदर 192 की हुई पकड़