• होम
  • देश-प्रदेश
  • New Year 2024: किसानों के लिए कैसा रहेगा नया साल? पीएम किसान के पैसे बढ़ने के साथ हो सकते हैं ये फैसले

New Year 2024: किसानों के लिए कैसा रहेगा नया साल? पीएम किसान के पैसे बढ़ने के साथ हो सकते हैं ये फैसले

नई दिल्ली: नया साल का आगाज हो चुका है. पिछले सालों में कृषि के क्षेत्र में कई बड़े अहम फैसले लिए गए हैं, लेकिन साल 2024 भी किसानों के लिए बेहद अहम होने वाला है. किसान भाइयों के लिए सरकार की तरफ से नई स्कीम शुरू हो सकती हैं. साथ ही पहले से चल रही […]

Agriculture News
inkhbar News
  • January 1, 2024 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: नया साल का आगाज हो चुका है. पिछले सालों में कृषि के क्षेत्र में कई बड़े अहम फैसले लिए गए हैं, लेकिन साल 2024 भी किसानों के लिए बेहद अहम होने वाला है. किसान भाइयों के लिए सरकार की तरफ से नई स्कीम शुरू हो सकती हैं. साथ ही पहले से चल रही योजनाओं को और बेहतर करने के लिए इस पर भी काम हो सकता है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगर हम बात करें तो इस योजना के माध्यम से किसान भाइयों को हर साल छह हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है जिसे इस वर्ष बढ़ाया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस धनराशि को बढाकर 9 हजार रुपये तक किया जा सकता है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान योजना सरकार की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है. प्रधानमंत्री किसान योजना के माध्यम से किसान भाइयों को तीन किस्तों में रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. ये किस्त करीब 4 महीने के अंतराल के बाद ट्रांसफर की जाती है।

लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले

वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस साल फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी की जा सकती है और इससे किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सकेगा. किसानों के हित में देखते हुए फसल बीमा योजनाओं का दायरा भी बढ़ाया जा सकता है. इससे किसानों को फसलों के नुकसान होने पर आर्थिक सहायता मिल सकेगी. इसके अलावा किसान भाइयों को लगातार कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन