नई दिल्लीः नए वर्ष की तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में नजर आई। द्वारका जिले में पुलिस ने महज 36 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए 192 लोगों को सलाखों के पीछे डाल दिया। सभी लोग सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम शराब पी रहे थे। ज्यादातर मामलों में पुलिस ने आरोपियों को थाने से […]
नई दिल्लीः नए वर्ष की तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में नजर आई। द्वारका जिले में पुलिस ने महज 36 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए 192 लोगों को सलाखों के पीछे डाल दिया। सभी लोग सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम शराब पी रहे थे। ज्यादातर मामलों में पुलिस ने आरोपियों को थाने से जमानत दे दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि सभी लोगों के खिलाफ 40-ए, एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त ने जानकारी दी कि पूरे वर्ष में कुल 21547 लोगों को सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते हुए पकड़ा गया है। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. एम हर्षवर्धन ने कहा कि नए वर्ष के आगमन को देखते हुए पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ ड्राइव चलाई हुई थी। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने द्वारका से 63, डाबड़ी से 54, नजफगढ़ से 56 और छावला से 19 लोगों को गिरफ्तार किया। उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष द्वारका सब डिवीजन से 7214, डाबड़ी से 7286, नजफगढ़ से 5186 और छावला से 1861 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
नए वर्ष का जश्न मनाने के दौरान यातायात नियम तोड़ने, शराब पीकर वाहन चलाने वाले और हुड़दंग करने वाले पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने जानकारी दी कि नियम तोड़ने और हुड़दंग करने वाले लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। साथ ही इन इलाकों में चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिसकर्मीयों को किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए थे। दिल्ली यातायात पुलिस ने दिल्ली वासियों को नए वर्ष की पूर्व संध्या को सुरक्षित और आनंदमय तरीके से मनाने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।