नई दिल्ली. Happy New Year देशभर में नए साल का काउंट डाउन शुरू हो गया है.महज कुछ ही घंटो में सभी देशवासी एक-दूसरे को नए साल 2022 की शुभकामनाएं देंगे। लोग आज रात पुराने साल को अलविदा कहकर नए साल का स्वागत करते है. आज देर रात से लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते है और अलग-अलग मैसेज, गानो, वीडियो के माध्यम से अपने और दोस्तों को बधाई देते है. देशभर बढ़ते कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों के बीच लोग बाहर जाकर नए साल का जश्न नहीं मना सकते, ऐसे में आप घर पर रहकर अपनों को फोन पर, वीडियो कॉल करके नए साल की बधाई दे सकते है. निचे कुछ मैसेज दिए गए है, जिन्हें आप अपनों और दोस्तों को भेजकर साल का स्वागत कर सकते है.
1. जो बीतना था वो बीत गया,
अब नए साल का इंतजार है,
हमने तो कर दिया एडवांस में विश,
क्या आपको भी हमारा खयाल है.
Wishing you a very Happy New Year 2022
2. इस साल आपके घर, खुशियों की धमाल हो,
दौलत की न हो कमी,आप हो जाए मालामाल
हंसते रहो हमेशा, ऐसा सबका हाल हो
नए साल 2022 की बहुत बहुत शुभकामनाएं.
3. बीत गया जो साल भूल जाएं,
नए साल को हंस कर गले लगाएं,
करते हैं हम रब से दुआ सिर झुका कर,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं.
नया साल मुबारक हो आपको.
4. सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.
Happy New Year 2022
5. गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमो से आया है आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2022
6. देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया,
एक खूबसूरती, एक एहसास, एक ताज़गी,
एक विश्वास एक सपना,
एक सच्चाई एक कल्पना,
यही है एक नव वर्ष की शुरुआत.
नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
7. कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत हो,
चाहत अपनों की सबके साथ हो,
न फिर गम की कोई बात हो,
नए साल में आप पर खुशियों की बरसात हो.
नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
8. मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2022
9. हर साल आता है,
हर साल जाता है;
इस नये साल में आपको वो सब मिले;
जो आपका दिल चाहता है।
Happy New Year
10. मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का प्रथम महीना,
चमको तुम जैसे फागुन का महीना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तमन्ना.
Happy New Year 2022
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…