NEW YEAR 2018: नए साल का जश्न मनाने के लिए ये हैं 10 बेस्ट डेस्टिनेशन

नए साल 2018 में बस कुछ ही दिन बाकी हैं ऐसे में लोगों ने न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए शहर से बाहर जाने का प्लान बनाना शुरु कर दिया है. अगर आप भी किसी अच्छी जगह की तलाश में तो हम आपके लिए लाएं हैं दिल्ली के आसपास की 10 ऐसी जगह जहां आप अपने नए साल को शानदार बना सकते है.

Advertisement
NEW YEAR 2018: नए साल का जश्न मनाने के लिए ये हैं 10 बेस्ट डेस्टिनेशन

Aanchal Pandey

  • December 26, 2017 11:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: नए साल 2018 को आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. लोगों ने अभी से ही नए साल का जश्न मनाने के लिए प्लान करना शुरू कर दिया है. आप जानते ही हैं कि सबको शहर की भीड़भाड़ से दूर किसी खूबसूरत स्थान पर जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का मन करता है. आज हम आपको देश की राजधानी दिल्ली के आसपास की  10 ऐसी जगह बता रहें हैं जहां आप शानदार तरह से अपना नया साल मना सकते हैं.

लैंसडाउन

landsdown

उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में बसा छोटा सा शहर लैंसडाउन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. साल के 12 महीने यहां का मौसम सुहावना बना रहता है. लैंसडाउन में हर तरफ फैली हरियाली आपको एक अलग दुनिया का एहसास कराती है. नए साल का जश्न मनाने के लिए यह एक बेहतर जगह हो सकती है.

जयपुर

जयपुरराजस्थान की राजधानी जयपुर रॉयल फील कराता है. यह शहर देश-विदेश के पर्यटकों की पसंसदीदा जगहों में से एक है. जयपुर में आमेर का किला, सिटी पैलेस और हवा महल मुख्य आकर्षण हैं. अगर आप इस बार नया साल रॉयल फील के साथ मनाना चाहते हैं तो जयपुर आपको काफी पसंद आएगा.

ऋषिकेश

ऋषिकेश

उत्तराखंड में गंगा नदी के किनारे बसा ऋषिकेश शहर धार्मिक जगह के साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी प्रसिद्ध है. नए साल में घूमने के लिए यहां आप त्रिवेणी घाट, राम झूला, लक्ष्मण झूला और कई मंदिरों में जा सकते हैं. वहीं आप ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद उठा सकते हैं

शिमला 

शिमला

हिमाचल प्रदेश में बसा शिमला किसी स्वर्ग से कम नहीं है. अंग्रेजी हुकुमत के दौरान बसे इस शहर में बर्फ से ढके पहाड़, सुहावनी झीलें, मनभावनी हरियाली एक अलग ही एहसास देती हैं. नए साल मनाने के लिए यह काफी लोगों की पसंदीदा जगह है. यहां आप माल रोड, प्राचीन झाखू मंदिर और चर्च देख सकते हैं.

औली

औली

बर्फ से घिरा औली स्‍काईंग के लिए बेस्ट है. सर्दियों में स्‍काईंग लवर्स के लिए औली सबसे पसंदीदा जगह है. वहीं एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए भी यह जगह खास है. औली में नए साल का जश्न आपको आंनद से भर देगा. औली में आप गंडोला केबल कार का मज़ा लेते हुए खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं.

नैनीताल

nainital

नए साल पर घूमने के लिए नैनीताल अच्छी जगहों में से एक है. नैनीताल के बीच में स्थित झील में तीनों ओर के पहाड़ों की परछाई साफ नजर आती है. यहां सैर-सपाटे के लिए दर्जनों ऐसी जगहें हैं,जो आपको मंत्र-मुग्ध कर देंगी. सर्दियों में बर्फबारी और विंटर स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए नैनीताल स्वर्ग से कम नहीं है.

कसौली

kasauli

 हिमाचल प्रदेश का एक ऐसा हिल स्टेशन जो अपने खुशनुमा मौसम के लिए काफी लोकप्रिय है. पल-पल में बदलने वाली यहां की हवा इसे और खास बना देती है. कसौली विदेशी पर्यटकों को काफी पंसद आता है. नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए कसौली एक अच्छा पर्यटक स्थल बताया जा सकता है.

उदयपुर

उदय पुर

राजस्थान के जयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है. यह उत्तर भारत का सबसे आकर्षक पर्यटक शहर माना गया है. उदयपुर में आपको इतिहास से जुड़ी काफी सुंदर जगह मिलेंगी. परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाना आपके लिए काफी मजेदार हो सकता है.

मसूरी 

मसूरी

पहाड़ो की रानी” कहे जाने वाला मसूरी उत्तराखंड की प्रकृति की गोद में बसा हुआ एक ख़ूबसूरत शहर है. मसूरी शहर उत्तराखंड के जिले देहरादून के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां जाकर नए साल का जश्न मनाने में आपको शांती का एक अलग ही एहसास होगा.

नीमराना

नीमराना

राजस्थान के अलवर जिले का शहर नीमराना प्राचीन और ऐतिहासिक है. दिल्ली से महज 122 किलोमीटर दूर पड़ने वाला ये शहर बहरोड़ तहसील में दि़ल्ली- जयपुर हाईवे पर बसा हुआ है. नीमराना किला और केसरोली इस  के शहर के मुख्य आकषर्ण हैं

New Year 2018 पर WhatsApp यूजर्स को झटका, इन मोबाइल फोन्स में नहीं चलेगा व्हॉट्सएप

New Year 2018 पर जेट एयरवेज का यात्रियों को तोहफा, 1001 रुपए में लें हवाई यात्रा का मजा

https://www.youtube.com/watch?v=cEufYu6vqlA

Tags

Advertisement