नई दिल्ली. Omicron new variant: कोरोना प्रकोप को बीते भले ही दो साल हो गए हो लेकिन अब भी कोरोना का सफर जारी है, ऐसे में कोरोना के एक और नए वेरिएंट की एंट्री हो गई है. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका से आए कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने देश भर में तबाही मचाई थी, इसके बाद इसके कई और वेरिएंट भी सामने आए, जिसने और लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया. इसी कड़ी में अब कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन का भी एक और नया वेरिएंट सामने आ गया है जिसने त्योहारी मौसम में लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. देश में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट्स BA.5.1.7 और BF.7 भी सामने आए हैं, जिसे देखते बीएमसी ने त्योहारों से पहले ही एडवाइज़री जारी कर दी है.
– बीएमसी ने कोरोना के मद्देनजर जारी एडवाइजरी में कहा है कि त्योहारों के मौसम में कोविड से बचाव के सभी नियमों का ध्यान रखें.
– अगर आपको कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई गई है, तो बिना देरी किए कोरोना वैक्सीन लगवाएं, साथ ही एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर आपका इम्यून सिस्टम कमजोर है तो आपका जीवन खतरे में है इसलिए बूस्टर डोज़ ज़रूर लगवाएं.
– घर के अंदर प्रॉपर वेंटिलेशन बनाए रखें, क्योंकि बंद कमरों में वायरस जल्दी फैलता है.
– कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में न आएं, लक्षण नज़र आएं तो टेस्ट करवाएं.
– बार-बार हाथ धोते रहें.
– छींकते और खांसते वक्त नाक और मुंह पर रूमाल या टिशू पेपर ज़रूर रखें.
भारत में BF.7 सब वेरिएंट के पहले मामले के बारे में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने पुष्टि कर दी है, रिसर्च सेंटर ने ही इस वेरिएंट के पहले मामले के बारे में जानकारी दी है, वहीं इस नए वेरिएंट को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट ने सावधानी बरतने को भी कहा है, बता दें कि एकाएक चीन में कोरोना के मामले बढ़ने का कारण यही वेरिएंट है. चीन में कोविड -19 मामलों में आई तेजी का कारण BF.7 और BA.5.1.7 वेरिएंट ही बताया गया था, जिसके बाद वहां कठोर लॉकडाउन लगा दिया गया था, चीन के बाद अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और बेल्जियम में भी इस नए वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं.
IND vs PAK: 23 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक महामुकाबला, इस प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित
सोना खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, कहीं त्योहार पर न हो जाएं ठगी का शिकार
बिहार के हाजीपुर से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। यहां पर राजद विधायक मुकेश…
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में आए मेहमान फूड स्टॉल के पास…
21 दिसंबर को ढाका में राहत फतेह अली खान का एक प्रमुख कार्यक्रम हुआ, जिसका…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ को रस्सी से बांधकर हाथी के…
इस साल टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के कई दिग्गजों ने दमदार प्रदर्शन किया. यहा देखें…
पीएम नरेंद्र मोदी को कुवैत में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. कुवैत के बायन…