नई दिल्ली: अयोध्या में भगवार राम के मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को एक बड़ा तोहफा देने वाले हैं. दिसंबर के आखिर में पीएम मोदी कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह अयोध्या से चलने वाली 2 नई ट्रेनों (New Trains From Ayodhya) को देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए […]
नई दिल्ली: अयोध्या में भगवार राम के मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या को एक बड़ा तोहफा देने वाले हैं. दिसंबर के आखिर में पीएम मोदी कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह अयोध्या से चलने वाली 2 नई ट्रेनों (New Trains From Ayodhya) को देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए रवाना करेंगे. 30 दिसंबर का दिन अयोध्या के लिए काफी अहम होने वाला है.
प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या से चलने वाली दो अमृत ट्रेनों (New Trains From Ayodhya) को हरी झंडी दिखाएंगे. एक अयोध्या से आनंद विहार चलने वाली वंदे भारत ट्रेन है. दूसरी मालदा टाउन से बेंगलुरु के लिए अमृत भारत ट्रेन रवाना होगी. इसके अलावा कुछ और ट्रेनों को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें कि इन ट्रेनों का अयोध्या से कनेक्शन नहीं है.
बता दें कि उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में राम मंदिर से पहले नये रेलवे स्टेशन और मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे. मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है. हाल ही में भारतीय वायु सेवा के एयर बस ए 320 ने इसपर सफल लैंडिंग भी की. जानकारी के मुताबिक, 6 जनवरी से यहां से फ्लाइट सेवा शुरु हो जाएगी. 6 जनवरी से अयोध्या से दिल्ली, अयोध्या से अहमदाबाद, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई के अलावा गोवा के लिए भी इंडिगो की फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Vivek Bindra Case: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी ने की धारा बढ़ाने की मांग