Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • New Traffic Rules Violation Challan Funny Memes: नए ट्रैफिक नियमों के जुर्माने की आसमान छूती रकम सुन लोगों का हाल बेहाल, बोले- बैंक से लोन लेकर भरेंगे फाइन

New Traffic Rules Violation Challan Funny Memes: नए ट्रैफिक नियमों के जुर्माने की आसमान छूती रकम सुन लोगों का हाल बेहाल, बोले- बैंक से लोन लेकर भरेंगे फाइन

New Traffic Rules Violation Challan Funny Memes: नए मोटर वाहन संशोधन 2019 के बाद नए यातायात नियम 1 सितंबर से लागू हो गए हैं जिसके बाद लोगों को जरा सी भूल काफी मंहगे चालान के साथ झेलनी पड़ रही है. नए ट्रैफिक नियमों का हाई रेटकार्ड ने लोगों का हर्ट रेट बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
New Traffic Rules Fine Funny Memes
  • September 4, 2019 8:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार के नए मोटर वाहन संशोधन 2019 के बाद नए यातायात नियम 1 सितंबर से लागू हो गए हैं. नए नियमों में उल्लघंन करने पर वसुली जाने वाली राशि को 5 से 10 प्रतिशत बढ़ा दिया है. नए नियमों के लागू होते ही कई जगह इतने मंहगे चालान भी ट्रैफिक पुलिस ने काटे जो मीडिया की सुर्खियों में आ गए. दिल्ली के एक युवक की स्कूटी पर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 23 हजार रुपए का चालान बनाया. ओडिशा में एक ऑटो पर 49 हजार का जुर्माना ठोका गया. हैरान करने वाली बात तो ये है कि उस स्कूटी की कुल वेल्यू 15 हजार है और ऑटो की पच्चीस हजार. यानी इतनी वाहन की कीमत नहीं जितना मंहगा उसपर जुर्माना. अब जाहिर सी बात है इतना भारी जुर्माने का लोग विरोध तो जरूर करेंगे और सोशल मीडिया पर कर भी रहे हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्यएप पर ट्रैफिक फाइन के मीम्स की जैसे बाढ़ आ गई.

लोग जमकर जोक्स और फनी मीम्स एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं. इन मीम्स में लोगों ने किसी बड़े सेलिब्रिटी और नेता को नहीं बख्शा है. हर किसी के जरिए जमकर नए यातायात नियमों का मजाक बनाया जा रहा है. दूसरी ओर एक पक्ष सोशल मीडिया पर ऐसा भी है जिसका कहना है कि ”जो लोग महीने में 10-15 हजार रुपए या उससे भी कमाते हैं तो उन्हें जरा सी भूल के लिए पांच हजार रुपए का जुर्माना ज्यादा भारी नहीं पड़ेगा, आखिर वे कैसे इस जुर्माने को भरेंगे. ये तो उसकी आधे महीने का सैलरी बनती है जिससे वह गुजर बसर करता है.” सिर्फ ये ही नहीं और भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं और जोक्स नए ट्रैफिक नियमों पर धड़ल्ले से बनाए जा रहे हैं. तो अगर आपने भी हंसने का पूरा इरादा बना लिया है तो नीचे देखिए हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देने वाले फनी मीम्स और जोक्स.

https://twitter.com/anurag_jadiya/status/1169259742327234560

https://twitter.com/Parth08477234/status/1169259561779204096

https://twitter.com/MuralikrishnaE1/status/1169259376164536321

https://twitter.com/imSashankMishra/status/1169258756867158016

New Traffic Rules Violation Challan: देश में नए ट्रैफिक नियमों को लेकर हाहाकार, स्कूटी का 23 हजार, ऑटो का 32 से 49 हजार तो ट्रैक्टर का कटा 59 हजार का चालान

New Traffic Rules Violation Challan: गुरुग्राम में 15 हजार की स्कूटी पर 23 हजार के चालान के बाद ओडिशा के भुवनेश्वर में 25 हजार के ऑटो पर 47500 का चालान

Tags

Advertisement