केरल में मिला कोविड का नया सब वैरिएंट JN.1, एक दिन में 4 लोगों की मौत, सरकार ने जारी किया अलर्ट

तिरुवनन्तपुरम/नई दिल्ली: केरल में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर बढोत्तरी दर्ज की जा रही है. दक्षिणी राज्य केरल में कोरोना का नया सब वैरिएंट JN.1 मिला है. इस बीच एक दिन में कोरोना से प्रभावित 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित एक शख्स की जान […]

Advertisement
केरल में मिला कोविड का नया सब वैरिएंट JN.1, एक दिन में 4 लोगों की मौत, सरकार ने जारी किया अलर्ट

Vaibhav Mishra

  • December 18, 2023 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

तिरुवनन्तपुरम/नई दिल्ली: केरल में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर बढोत्तरी दर्ज की जा रही है. दक्षिणी राज्य केरल में कोरोना का नया सब वैरिएंट JN.1 मिला है. इस बीच एक दिन में कोरोना से प्रभावित 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित एक शख्स की जान चली गई है.

केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने ये कहा

बता दें कि कोविड के सब वैरिएंट JN.1 को लेकर कर्नाटक सरकार ने अलर्ट जारी किया है. उधर, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने कहा है कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है. हम लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को भारत में कोविड-19 के 335 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है.

नया वैरिएंट भारत में कहां से आया?

आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ राजीव बहल ने बताया कि भारत में नए वैरिएंट का पहला केस 8 दिसंबर को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में सामने आया था. उस वक्त 79 वर्षीय एक महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के भी हल्के लक्षण थे. हालांकि, वह बाद में इससे ठीक हो गई थी.

कोरोना से अब तक 5 लाख की मौत

गौरतलब है कि देश में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 4.50 करोड़ से ज्यादा हो गई है. वहीं, इस वायरस से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड रिकवरी रेट 98.81 फीसदी है. अब तक देश में कोरोना से 5,33,316 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement