आज से लागू होंगे नए नियम, 5 बड़े बदलावों का जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानें डिटेल

नई दिल्ली: 1 सितंबर 2024 यानी आज का दिन देश में कई बड़े बदलाव लेकर आया है. जिसका असर जेब पर पड़ने वाला है. इन बदलावों का असर LPG सिलेंडर की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड नियमों और मुफ्त आधार अपडेट करने की समय सीमा से लेकर विशेष एफडी योजनाओं में पैसा लगाने के नियमों […]

Advertisement
आज से लागू होंगे नए नियम, 5 बड़े बदलावों का जेब पर पड़ेगा सीधा असर, जानें डिटेल

Aprajita Anand

  • September 1, 2024 8:59 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: 1 सितंबर 2024 यानी आज का दिन देश में कई बड़े बदलाव लेकर आया है. जिसका असर जेब पर पड़ने वाला है. इन बदलावों का असर LPG सिलेंडर की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड नियमों और मुफ्त आधार अपडेट करने की समय सीमा से लेकर विशेष एफडी योजनाओं में पैसा लगाने के नियमों तक सब पर पड़ेगा.

1. गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ा बदलाव किया है। आज से दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 39 रुपये बढ़ गई है. 19 किलोग्राम सिलेंडर का दिल्ली खुदरा बिक्री मूल्य 1,691.50 रुपये है। इसके अलावा विमानन टरबाइन ईंधन और सीएजी-पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है।

2. आधार मुफ्त अपडेट

Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने मुफ्त आधार दस्तावेज़ अपडेट को 14 जून से 14 सितंबर, 2024 तक तीन महीने के लिए बढ़ा दिया था. अगर आप इस मुफ्त सेवा का लाभ लेना चाहते हैं, तो 14 सितंबर तक अपना आधार ऑनलाइन अपडेट करें. अन्यथा इसके बाद आपको फीस का भुगतान करना होगा. हालाँकि, मुफ़्त आधार अपडेट केवल ऑनलाइन उपलब्ध है। अगर आप अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्र पर जाते हैं तो आपको वहां शुल्क देना होगा.

3. फर्जी कॉल पर लगाम

फर्जी कॉल और स्पैम मैसेज की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) आज से एक नया नियम लागू कर रही है. गाइडलाइन जारी की जिसमें कहा गया है कि वे 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन आधारित डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी (DLT) प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर लें. इसके साथ ही 30 सितंबर तक टेलीमार्केटिंग सेवाओं को ब्लॉकचेन-आधारित प्रणाली में बदल दिया जाएगा। इससे सुरक्षा बढ़ेगी और अवांछित कॉल और संदेशों में कमी आएगी.

4. क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव

क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव होंगे, खासकर रिवॉर्ड पॉइंट्स और पेमेंट शेड्यूल को लेकर। HDFC बैंक लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट की सीमा तय करेगा, जिसका मतलब है कि कार्डधारक बिजली या पानी जैसी सेवाओं के लिए भुगतान करते समय प्रति माह केवल 2000 पॉइंट तक ही रिवार्ड अर्जित कर सकते हैं. इसके अलावा थर्ड पार्टी ऐप के जरिए एजुकेशनल पेमेंट करने पर HDFC बैंक कोई इनाम नहीं देगा. IDFC फर्स्ट बैंक अपना भुगतान शेड्यूल अपडेट कर रहा है. इसमें सितंबर से क्रेडिट कार्ड पर देय न्यूनतम राशि कम हो जाएगी. भुगतान की तारीख भी अब घटाकर 15 दिन कर दी जाएगी.

. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के एक निर्देश के अनुसार, RuPay क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले सभी बैंकों को RuPay क्रेडिट कार्ड और UPI लेनदेन शुल्क को रिवॉर्ड पॉइंट या अन्य लाभों से नहीं काटा जाना चाहिए. NPCI का यह निर्देश 1 सितंबर 2024 से प्रभावी है. न्यूनतम देय राशि (MAD) और भुगतान देय तिथि सहित IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड भुगतान की शर्तें भी बदल दी गई हैं. जैसा कि IDFC फर्स्ट बैंक की वेबसाइट पर बताया गया है, ये संशोधन सितंबर 2024 से प्रभावी होंगे. HDFC बैंक ने स्पेसिफिक क्रेडिट कार्ड पर क्रेडिट कार्ड लॉयल्टी प्रोग्राम में बदलाव किए हैं. बैंक ने संबंधित ग्राहकों को अपडेट के साथ एक ईमेल भेजा है.

5- स्पेशल FD की समय सीमा

IDBI बैंक ने FD की समय सीमा को 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन की विशेष अवधि के लिए बढ़ा दिया है. लिस्ट में जोड़ा गया नया कार्यकाल 700 दिनों का है. बैंक आम नागरिकों को 300 दिनों में मैच्योर होने वाली स्पेशल FD पर 7.05% का ऑफर देता है. वरिष्ठ नागरिकों को 300 दिन की विशेष एफडी पर 7.55% मिलता है. 375 दिनों में परिपक्व होने वाली विशेष एफडी के लिए, बैंक 7.15% (पहले 7.1%) की ब्याज दर प्रदान करता है। वरिष्ठ नागरिक 375 दिनों में मैच्योर होने वाली विशेष FD पर 7.65% (पहले 7.6%) कमा सकते हैं.

. IDBI बैंक ने स्पेशल FD की डेडलाइन 30 जून 2024 से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है. जबकि पंजाब एंड सिंध बैंक की स्पेशल एफडी की डेडलाइन 30 सितंबर है. SBI अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन भी 30 सितंबर रखी गई है. यानी सितंबर के बाद इन एफडी योजनाओं में कोई निवेश नहीं होगा. इंडियन बैंक अब इंड सुपर 300 डेज़ पर आम जनता को 7.05%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.80% की ब्याज दरों की पेशकश करेगा.

Also read…

आम आदमी की जेब फिर होगी ढीली; LPG सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी, मुंबई से दिल्ली तक ये होगी कीमत

Advertisement