जून में GST कलेक्शन में बना नया रिकॉर्ड, पिछले साल की तुलना में हुआ 12% का इजाफा

नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी कलेक्शन में जून महीने में नया रिकॉर्ड बना है. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जून महीने में कुल 1,61,497 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है. यह पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा है. बता दें कि, देश में जीएसटी को लागू हुए 6 […]

Advertisement
जून में GST कलेक्शन में बना नया रिकॉर्ड, पिछले साल की तुलना में हुआ 12% का इजाफा

Vaibhav Mishra

  • July 1, 2023 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी कलेक्शन में जून महीने में नया रिकॉर्ड बना है. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जून महीने में कुल 1,61,497 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है. यह पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा है. बता दें कि, देश में जीएसटी को लागू हुए 6 साल पूरे हो गए हैं, इस दौरान यह नई व्यवस्था ना सिर्फ स्थिर हुई, बल्कि अब सरकारी खजाने में खूब बढ़ोत्तरी भी करने लगी है.

जून में 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी

आज 1 जुलाई को वित्त मंत्रालय ने जून 2023 महीने के जीएसटी के आंकड़ों को जारी किया. वित्त मंत्रालय के अनुसार जून महीने में सरकार को जीएसटी से 1.61 लाख करोड़ रुपये मिले, ये पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है. इससे पहले मई महीने में भी जीएसटी कलेक्शन में 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई थी.

मई में इतना रहा GST कलेक्शन

इससे पहले मई महीने में सरकार को जीएसटी से 1.57 लाख करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था. सरकारी खजाने को यह कमाई पिछले साल मई 2023 की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा थी. वहीं, मई से पहले अप्रैल महीने में जीएसटी ने पिछले 6 सालों में अब तक का अपना सबसे शानदार कलेक्शन किया था. अप्रैल में सरकार को जीएसटी से 1.87 लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था.

Advertisement