Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • द केरल स्टोरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई नई याचिका, राज्यों में लगे बैन को हटाने की मांग

द केरल स्टोरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई नई याचिका, राज्यों में लगे बैन को हटाने की मांग

नई दिल्ली। चर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका में देश के कई राज्यों में फिल्म पर लगे बैन को हटाने की मांग की गई है। इसके साथ ही फिल्म की स्क्रीनिंग कर रहे सिनेमाघरों की और फिल्म देखने आए लोगों की सुरक्षा […]

Advertisement
(द केरल स्टोरी-सुप्रीम कोर्ट)
  • May 15, 2023 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। चर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका में देश के कई राज्यों में फिल्म पर लगे बैन को हटाने की मांग की गई है। इसके साथ ही फिल्म की स्क्रीनिंग कर रहे सिनेमाघरों की और फिल्म देखने आए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

बता दें कि याचिका लगाने वाले शख्स का नाम पुनीत कौर बाजवा है। इस याचिका पर जून के पहले हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। पुनीत कौर बाजवा ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में हिंदू लड़कियों के अवैध धर्मांन्तरण के मसले को भी उठाया है।

The Kerala Story फिल्म में क्या है?

गौरतलब है कि इस फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा ने अभिनय किया है। द केरल स्टोरी फिल्म’ में दिखाया गया है कि कैसे केरल की महिलाओं का जबरन धर्मांतरण कराकर उन्हें आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट में भर्ती किया गया। फिल्म रिलीज होने के बाद इस पर विवाद शुरु हो गया।

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया है, वहीं, तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स ने कानून एवं व्यवस्था को लेकर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी। उधर, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश जैसे बीजेपी शासित राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है।

The Kerala Story BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘द केरला स्टोरी’, वीकेंड पर की इतनी कमाई

Advertisement