Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • New Parliament: नए संसद भवन का कल उद्घाटन, दिल्ली के बॉर्डर रहेंगे सील, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

New Parliament: नए संसद भवन का कल उद्घाटन, दिल्ली के बॉर्डर रहेंगे सील, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली: नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्षी दलों के विरोध के चलते दिल्ली पुलिस अब सतर्क हो चुकी है। उद्घाटन कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था उसी प्रकार होगी, जैसे कि 26 जनवरी और 15 अगस्त के दिन होती है। वहीं 28 मई की सुबह से दिल्ली सारे बॉर्डर्स को सील कर दिया जाएगा। इतना […]

Advertisement
New Parliament: नए संसद भवन का कल उद्घाटन, दिल्ली के बॉर्डर रहेंगे सील, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
  • May 27, 2023 10:37 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्षी दलों के विरोध के चलते दिल्ली पुलिस अब सतर्क हो चुकी है। उद्घाटन कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था उसी प्रकार होगी, जैसे कि 26 जनवरी और 15 अगस्त के दिन होती है। वहीं 28 मई की सुबह से दिल्ली सारे बॉर्डर्स को सील कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं जरूरी वाहन को छोड़कर किसी भी वाहन को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

दरअसल दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए फूल-प्रूफ प्लान तैयार किया जा रहा है। वहीं आगे बताया कि पुलिस की गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें हो रही हैं। वहीं पुलिस ने गृह मंत्रालय से अर्धसैनिक बल की और कंपनियों की मांग की हैं। सभी पड़ोसी राज्यों से वाहनों को दिल्ली के बॉर्डर से पहले ही रोकने को कहा गया है, ताकि जाम जैसी परेशानी न हो। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की अपील भी की जाएगी।

वीआईपी व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद

बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन उद्घाटन कार्यक्रम में कई वीवीआईपी/वीआईपी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की टीम ने ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त इंतजाम किए है। पुलिस ने लोगों को आवश्यकता नहीं होने पर नई दिल्ली इलाके से बचने की सलाह दी है। साथ ही नई दिल्ली में लगातार ट्रैफिक चलता रहेगा। संसद भवन के उद्घाटन के दौरान सुबह साढ़े 5 बजे से दोपहर 3 बजे तक कुछ रास्ते प्रभावित रहेंगे या फिर ट्रैफिक भारी रहेगा।

तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत

Advertisement