नई दिल्ली: 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद की नई इमारत का उद्घाटन करने वाले हैं. हालांकि इस दौरान देश की ज़्यादातर विपक्षी पार्टियां मौजूद नहीं होंगी. 20 विपक्षी पार्टियों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया है. विपक्षी दलों की दलील है कि नई संसद का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों नहीं बल्कि राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिए. भाजपा ने विपक्षी दलों की इन दलीलों को बेबुनियादी करार दिया है. फिलहाल नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का संभावित कार्यक्रम सामने आ गया है. आइए जानते हैं कितने बजे शुरू होगा कार्यकर्म और क्या रहेगा ख़ास.
जानकारी के अनुसार सुबह 7:30 से 8:30 बजे नए संसद भवन की हवन और पूजा होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन समेत कई मंत्री मौजूद होंगे. 8:30 से 9 बजे तक वैधिक रीति-रिवाज से लोकसभा के अंदर सेंगोल को स्थापित किया जाएगा. इस ख़ास मौके पर तमिलनाडु के मठ से 20 स्वामी दिल्ली बुलाए गए हैं. 9 से 9:30 बजे तक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें शंकराचार्य सहित कई बड़े विद्वान पंडित और साधु संत को आमंत्रित किया गया है.
दोपहर 12 बजे से राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा. इस दौरान दो लघु फिल्में दिखाई जाएंगी. डिप्टी चेयरमैन राज्यसभा हरिवंश, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति का संदेश भी पढ़ेंगे. इसके बाद नेता विपक्ष यानी मल्लिकार्जुन खड़गे भी राज्यसभा में संबोधन देंगे. हालांकि खड़गे नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन अब तक उनका इस्तीफ़ा मंजूर नहीं किया गया है और वह अभी भी इस पद पर बने हुए हैं. हालांकि विपक्ष ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है इसलिए खरगे के संबोधन पर अभी भी संशय बना हुआ है.
इसके बाद लोकसभा स्पीकर का संबोधन होगा और सिक्के और स्टांप रिलीज किए जाएंगे. इसके बाद आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा और दोपहर 2:30 बजे कार्यक्रम समाप्त होगा. हालांकि इस जानकारी में से कुछ भी आधिकारिक नहीं है. अभी भी आधिकारिक रूप से कार्यक्रम का शेड्यूल जारी होना बाकी है.
New Parliament: जानिए नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर क्या कहता है भारत का संविधान
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…