मुंबई/ नई दिल्ली : नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष पर देशभर में लोग अपनी- अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे है और एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। इसी दौरान बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर ने एक कविता के जरिए देशवासियों को बधाई देते हुए पार्लियामेंट को अपना गर्व बताया है। अनुपम […]
मुंबई/ नई दिल्ली : नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष पर देशभर में लोग अपनी- अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे है और एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। इसी दौरान बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर ने एक कविता के जरिए देशवासियों को बधाई देते हुए पार्लियामेंट को अपना गर्व बताया है।
यह भवन सिर्फ़ एक भवन नहीं,
यह ठिकाना है 140 करोड़ देशवासियों के सपनों का..
यह प्रतीक है उनकी आशाओं का,
यह हस्ताक्षर है उनके स्वाभिमान का..
यह जयघोष है दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र का,
यह मंदिर हैं हमारे लोकतंत्र का..
इसकी नींव में वसुदैव कुटुंबकम का भाव है,
इसकी ईंट ईंट दुनिया से हमारा संवाद है..
इसकी दीवारें हमारी आस्था सी अटूट हैं,
इसकी छत हमारी एकता का मूर्त रूप है..
यह दिखाता है कि इंडिया कितना young है,
यह बताता है हमारी चाहतों में कितना दम है..
यह जश्न है हमारे गौरवमयी इतिहास का,
यह पर्व है एक नए आग़ाज़ का..
इसके उद्घाटन पर पूरे देश में त्यौहार जैसा हर्ष है,
मेरा संसद भवन, मेरा गर्व है!!
समस्त भारतवासियों को नये, आधुनिक और पूर्ण रूप से भारतीय, #संसदभवन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई।प्रभु से प्रार्थना है की आने वाले हज़ारों सालों तक हमारा ये #SansadBhavan दुनिया के हर देश के लिए प्रजातंत्र और लोकतांत्रिक प्रणाली का एक अनूठा प्रतीक बने। जय हिन्द! 🙏😍🇮🇳🇮🇳🇮🇳… pic.twitter.com/ZkodfbpuHn
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 28, 2023
इस कविता के साथ अनुपम खेर देशवासियों को सम्बोधित करते हुए कहते हैं कि देश वासियों को नए पार्लियामेंट की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने नए संसद भवन के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। शाहरुख खान ने अपने ट्विटर पर लिखते है कि हमारे संविधान को बनाए रखने वाले, इस महान देश के सभी नागरिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले और उसके एक-एक व्यक्ति की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए यह नया संसद भवन कितना शानदार है। नए भारत के लिए एक नया संसद भवन, भारत के गौरव के सदियों पुराने सपने के साथ.. जय हिंद!
New Parliament: नए संसद के उद्घाटन पर किया गया रूट डायवर्जन, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
New Parliament : सीएम योगी ने साझा की नए संसद भवन की तस्वीरें, जानिए ट्वीट में क्या कहा