नई दिल्ली। कांग्रेस को लेकर 20 से ज्यादा विपक्षी दल नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का विरोध कर रहे हैं। जिसके जवाब में गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है। आपको बता दें कि विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नए संसद भवन के उद्घाटन की मांग कर रहे हैं। जिसके चलते नए संसद भवन पर रोजाना विवाद हो रहा है।
जबसे 28 मई को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों नए संसद भवन का उद्घाटन होना तय हुआ है तभी से विपक्ष दलों का विरोध भी शुरू हो गया है। इस विरोध का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी 26 मई को ट्विटर पर पोस्ट किया है। इस ट्वीट में शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सभी को जवाब दिया है।
आज सुबह 11.48 बजे अमित शाह ने अपने ट्वीटर पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि अब कांग्रेस ने एक और शर्मनाक अपमान किया है। एक पवित्र शैव मठ, थिरुवदुथुराई अधीनम ने स्वयं भारत की स्वतंत्रता के समय सेंगोल के महत्व के बारे में बात की थी। कांग्रेस अधीनम के इतिहास को झूठा बता रही है! कांग्रेस को अपने व्यवहार पर विचार करने की जरूरत है।
क्षेत्रफल : नया संसद भवन 65,000 वर्ग मीटर तक फैला है। जबकि पुराना संसद भवन 24,281 वर्ग मीटर में फैला हुआ है।
भवन का डिजाइन: दोनों भवनों के डिज़ाइन में काफी अंतर है। नया भवन को एचसीपी डिजाइन, योजना और प्रबंधन द्वारा डिजाइन किया गया है। यह वास्तुकार बिमल पटेल की कंपनी जो कि गुजरात की है। जबकि मौजूदा भवन ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर द्वारा डिजाइन किया गया था।
टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल: नए भवन में काफी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जैसे बायोमेट्रिक्स, ट्रांसलेशन सिस्टम, डिजिटल लैंग्वेज इंटरप्रिटेशन और प्रोग्राम करने योग्य माइक्रोफोन। साथ ही इसमें साउंड सिमुलेशन भी फिट किया गया है ताकि गूंज को सीमित किया जा सके।
नए संसद भवन का बहिष्कार करेंगी 19 विपक्षी पार्टियां, जारी किया संयुक्त बयान
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…