Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रिजर्व बैंक ने जारी किया 100 रुपए का नया नोट, सौ के नए नोट पर गुजरात के रानी की वाव की फोटो

रिजर्व बैंक ने जारी किया 100 रुपए का नया नोट, सौ के नए नोट पर गुजरात के रानी की वाव की फोटो

भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही नया 100 रुपए का नोट जारी करने वाला है. इसके एक तस्वीर जारी हो चुकी है. नोट के पिछले हिस्से पर गुजरात के पाटन के प्रसिद्ध रानी की वाव का फोटो लगा है. 100 रुपए का यह नया नोट बैंगनी रंग का होगा. हालांकि पुराना 100 रुपए का नोट भी चलन में रहेगा.

Advertisement
New Note of 100 INR: Reserve Bank RBI issues new currency notes of 100 rupees with image of Gujarat's Patan Rani ki vav
  • July 19, 2018 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक ने 100 रुपए का नया नोट जारी कर दिया है. बैंगनी रंग के इस नए नोट में गुजरात के पाटन के प्रसिद्ध रानी की वाव का फोटो लगा है. नया नोट बैंगनी रंग का होगा.  रिजर्व बैंक के अनुसार मौजूदा 100 रुपए का नोट भी चलन में रहेगा. रानी की वाव गुजरात के पाटन में स्थित प्रसिद्ध बावड़ी यानी सीढ़ीदार कुआं है. यूनेस्को के इसे 2014 में वर्ल्ड हेरिटेज साइट यानी विश्व विरासत स्थल लिस्ट में शामिल किया था.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले सूत्रों के हवाले से 100 रुपए के नए नोट के जारी होने की खबर आई थी. पहले जून माह तक नया नोट जारी होने के कयास लगाए जा रहे थे. जिसके बाद जुलाई माह के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नए 100 रुपए के नोट का फोटो जारी कर दिया है. कुछ ही समय में नया नोट बाजारों में चलन में आ जाएगा.

बता दें कि साल 2016 के 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को लोगों को संबोधित करते हुए बताया था कि सरकार ने 1000 और 500 रुपए के सभी नोट चलन से बाहर कर दिए हैं. नोटबंदी के बाद नया 2000 और 500 रुपए का नोट जारी किया था. जिसके बाद 200 रुपए, 50 रुपए और 10 रुपए का नोट किए गए. जिसके बाद अब रिजर्व बैंक ने नया 100 रुपए का चलन में लाने की पूरी तैयारी कर ली है.

गुजरात के पाटन से है रिजर्व बैंक के नए 100 रुपये के नोट का कनेक्शन, भारत की संस्कृति दिखाएगा रानी की वाव

100 रुपये का नया नोट लाने की तैयारी RBI, जून तक बाजार में आएगा

 

https://www.youtube.com/watch?v=39jHcuzFD9Q

Tags

Advertisement