Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात के पाटन से है रिजर्व बैंक के नए 100 रुपये के नोट का कनेक्शन, भारत की संस्कृति दिखाएगा रानी की वाव

गुजरात के पाटन से है रिजर्व बैंक के नए 100 रुपये के नोट का कनेक्शन, भारत की संस्कृति दिखाएगा रानी की वाव

भारती रिजर्व बैंक आरबीआई जल्द 100 रुपए का नया नोट जारी करने वाला है. इससे पहले ही आरबीआई ने सौ रुपया एक तस्वीर कर दी है.100 रुपया के नए नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए गुजरात के पाटन शहर की प्रसिद्ध रानी की वाव का फोटो लगी है. मौजूदा 100 रुपए का नोट अब भी इस्तेमाल में लाया जाएगा.

Advertisement
RBI issues new currency notes of 100 rupees with image of Gujarat's Patan Rani ki vav
  • July 19, 2018 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. 100 का नया नोट जो रिजर्व बैंक जारी करने वाली है, उसका फोटो जारी हो गया है. अब तक 100 को नोट पर गांधीजी की तस्वीर होती थी और समय समय पर उसके पीछे वाली तस्वीरें बदलती रही थीं, कभी हाथियों की तस्वीर होती थी, तो कभी हिमालय पर्वत का दृश्य होता था। लेकिन इस बार गांधीजी के फोटो वाली साइड के दूसरी तरफ एक ऐसा फोटो छापा जा रहा है, जो भारत के नोट को पूरी तरह से गुजराती रंग में सराबोर कर देगा। ये तस्वीर होगी ‘रानी की वाव’ की, जो गुजरात के पाटन जिले में है।

रानी की वाब या वाबड़ी को चालुक्य राजा भीमदेव प्रथम की पत्नी उदयमती ने उसकी याद में 11 वीं शताब्दी में बनवाया गया था। कहा जाता है कि तब इसे सरस्वती नदी के तट पर बनाया गया था, गुजरात में ऐसी कई पानी की वाबड़ियां आज भी मौजूद हैं, राजस्थान में भी। 2014 में ही इस कुंआ वाबड़ी को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिया है। इसको जमीन के सात मंजिल नीचे तक बनाया गया है और वहां तक उतरने के लिए, पानी लाने के लिए सीढियां बनी हैं और आज देखने में ये पूरी इमारत काफी भव्य लगती है।

2016 में दिल्ली में हुई इंडियन सेनीटेशन कॉन्फ्रेंस में इस वाबड़ी को ‘क्लीनेस्ट आइकोनिक प्लेस’ का अवॉर्ड दिया गया था। इस पूरे परिसर में करीब 500 मूर्तियां है, ज्यादातर विष्णु के 10 अवतारों की हैं। 1980 में इसे एएसआई ने साफ करके इसका जिम्मा अपने सर पर लिया, सालों से इसमें गाद भरा हुआ था। पचास साठ साल पहले तक यहां काफी आयुर्वेदिक पौधे थे, तब इस वाबडी से लोग बीमारियों को दूर करने के लिए पानी लेने आते थे।

राजा भीम प्रथम काफी मशहूर राजा था, उसी के समय दिलवाड़ा के जैन मंदिर और मोढेरा के सूर्य मंदिर का निर्माण हुआ था। लेकिन महमूद गजनबी के आक्रमण ने उसकी प्रतिष्ठा में धब्बा लगा दिया था। सोमनाथ की लूट के बाद उसने मोढेरा का सूर्य मंदिर बनवाना शुरू किया था। अब इस राजा की याद में बनी रानी की वाब को 100 रुपए के नोट पर जगह देकर मोदी ने ना केवल उस राजा को श्रद्धाजंलि दी है बल्कि गांधीजी के बाद गुजरात से जुड़ी एक और तस्वीर को भी 100 के नोट पर जगह दे दी है। हालांकि नोट पर स्वच्छ भारत अभियान का लोगो भी होगा।

रिजर्व बैंक ने जारी किया 100 रुपए का नया नोट, सौ के नए नोट पर गुजरात के रानी की वाव की फोटो

नोटबंदी में रिजर्व बैंक के करंसी मैनजमेंट वाले पूर्व डिप्टी गवर्नर रामा गांधी पे-टीएम के सलाहकार बने

https://youtu.be/39jHcuzFD9Q

Tags

Advertisement