नई दिल्ली: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय को संबोधित करेंगे और साथ ही यहां भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ बातचीत भी करेंगे. बता दे, कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल (कैम्ब्रिज जेबीएस) विजिटिंग पर राहुल गांधी विश्वविद्यालय में 21वीं सदी में सुनना सीखना विषय पर लेक्चर देंगे.
दरअसल कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस वक़्त ब्रिटेन की यात्रा पर है, जहां वह नए अवतार में नज़र आ रहे हैं. इस नए लुक में उन्होंने अपनी दाढ़ी को ट्रिम करवा लिया है और कोट-टाई में दिख रहे हैं. बता दे, उनकी नई तस्वीर सामने आते ही वह तेज़ी से वायरल हो गई है क्योंकि उन्होंने 5 महीने से ज़्यादा समय बाद अपनी दाढ़ी ट्रिम करवाई है. भारत जोड़ो यात्रा के चलते से राहुल की दाढ़ी चर्चा का विषय बन गई थी. वहीं इस यात्रा के खत्म होने के बाद उनसे लगातार यह पूछा जा रहा था कि वे अपनी दाढ़ी कब कटवाएंगे? वहीं अब उनका नया अवतार सामने आ चुका है.
राहुल गांधी हफ्ते भर की यात्रा पर मंगलवार को ब्रिटेन पहुंचे हैं. दरसअल यहां वे कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय को संबोधित करते नज़र आएंगे. साथ ही राहुल गांधी यहां भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ बातचीत भी करेंगे. बता दे, कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल (कैम्ब्रिज जेबीएस) में विजिटिंग फेलो गांधी विश्वविद्यालय में 21वीं सदी में सुनना सीखना विषय पर व्याख्यान देंगे.
मंगलवार को कैम्ब्रिज जेबीएस द्वारा ने एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा, ‘हमारे कैम्ब्रिज एमबीए कार्यक्रम को भारत के अग्रणी विपक्षी नेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी का स्वागत करके बेहद खुशी हुई.’ साथ ही लिखा कि वह आज 21वीं सदी में सुनना सीखना विषय पर कैम्ब्रिज जेबीएस के विजिटिंग फेलो के रूप में भाषण देंगे.’ 52 वर्षीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आखिरी बार पिछले साल 2022 मई में यूके की यात्रा के दौरान कॉर्पस क्रिस्टी कॉलेज में ‘इंडिया एट 75’ शीर्षक से आयोजित एक कार्यक्रम में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय को संबोधित किया था.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…