• होम
  • देश-प्रदेश
  • स्कूलों में सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ टीकाकरण की नई पहल शुरु, लॉन्च किया जाएगा अभियान

स्कूलों में सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ टीकाकरण की नई पहल शुरु, लॉन्च किया जाएगा अभियान

नई दिल्ली: देश में सर्वाइकल कैंसर से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं। देश में इस गंभीर बीमारी के खिलाफ लड़ने की शुरुआत जल्द ही स्कूलों से की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ टीकाकरण की शुरुआत नई दिल्ली से पीएम मोदी कर सकते हैं। इस योजना के तहत जिला […]

inkhbar News
  • July 10, 2024 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: देश में सर्वाइकल कैंसर से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं। देश में इस गंभीर बीमारी के खिलाफ लड़ने की शुरुआत जल्द ही स्कूलों से की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ टीकाकरण की शुरुआत नई दिल्ली से पीएम मोदी कर सकते हैं। इस योजना के तहत जिला स्वास्थ्य टीमें स्कूलों में 9 से 14 साल की छात्राओं को टीका लगाएंगी।

शुरु होगी कैंसर के खिलाफ जंग

जानकारी के अनुसार सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रालय ने संयुक्त रूप से इस मामले में एक रूपरेखा तैयार की है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक से दो सप्ताह के अंदर पहले 100 दिन के कार्यकाल को लेकर समीक्षा बैठक होने की संभावना है। इस बैठक में सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ अभियान लॉन्च करने का दिन तय किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान की शुरुआत दिल्ली में स्थित एक स्कूल से कर सकते हैं। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सर्वाइकल कैंसर के टीके को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने की तैयारी लगभग समाप्त हो चुकी है। अब हमें बस घोषणा की प्रतीक्षा है। सर्वाइकल कैंसर लिए जो टीका लगाया जाएगा उसकी एक खुराक भी असरदार है।

सर्वाइकल कैंसर से जा रही कई लोगों की जान

सर्वाइकल कैंसर से देश में ज्यादातर महिलाएं पीड़ित हैं। जानकारी के अनुसार सर्वाइकल कैंसर को महिलाओं में होने वाला विश्व में चौथा और भारत में दूसरा सबसे आम कैंसर माना जा रहा है। इसकी वजह से देश में हर सात मिनट में सर्वाइकल कैंसर पीड़ित महिला रोगी की जान जा रही है। इतना ही नहीं देश में हर साल सर्वाइकल कैंसर के करीब एक लाख से भी ज्यादा नए मामले सामने आते हैं। महिलाओं को इस जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने एक नया सर्वाइकल कैंसर से बचाव का टीका विकसित किया है। इस टीके को साल भर पहले लॉन्च किया गया है। जानकारी के मुताबिक भारतीय बाजार में इस टीके की कीमत दो हजार रुपये प्रति खुराक है। परंतु सरकार इस टीके को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करन के बाद सभी राज्यों के सहयोग से देशभर में निशुल्क उपलब्ध करने का मन बना रही है।

Also Read…

Menstrual Leave: पीरियड्स के दौरान छुट्टी लेनी चाहिए या नहीं? इन अभिनेत्रियों ने यूं किया रिएक्ट