तहरीक-ए-हुर्रियत चीफ का बेटा आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल, कश्मीर यूनिवर्सिटी से किया है एमबीए

तहरीक-ए-हुर्रियत के नए चीफ मोहम्मद अशरफ सेराय के बेटे द्वारा आतंकी संगठन ज्वाइन करने का मामला सामने आया है. मोहम्मद अशरफ सेराय के बेटे जुनैद अहमद सेराय का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें वह हथियार थामे बैठा है. इस फोटो में उसकी पूरी डिटेल दी गई है जिसमें उसके आज से ही आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन में एक्टिव होने की बात कही गई है.

Advertisement
तहरीक-ए-हुर्रियत चीफ का बेटा आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल, कश्मीर यूनिवर्सिटी से किया है एमबीए

Aanchal Pandey

  • March 24, 2018 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कश्मीर में तहरीक-ए-हुर्रियत के नए चीफ के बेटे द्वारा आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन ज्वाइन करने की खबरें सामने आ रही हैं. हुर्रियत के नए चीफ मोहम्मद अशरफ सेराय के बेटे जुनैद अहमद सेराय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में उसके हाथ में राइफल है. इसके साथ ही उसका तमाम तरह का ब्यौरा इस फोटो पर लिखा हुआ है. इसमें यह भी लिखा है कि उसने मुजाहिद्दीन कब ज्वाइन किया है. इस फोटो पर जो डिटेल्स दिए गए हैं उनके अनुसार उसने 24 मार्च यानि आज ही आतंकी संगठन ज्वाइन किया है.

फोटो पर उपलब्ध डिटेल्स के अनुसार, जुनैद अहमद सेराय का कोड नेम अमार भाई है और वह बागार बार्जुला का रहने वाला है. इसमें उसके पिता का नाम भी मोहम्मद अशरफ सेराय बताया गया है जो कि तहरीक-ए-हुर्रियत के चीफ हैं. उसकी क्वालिफिकेशन के.यू. से एमबीए बताई गई है. बताया जा रहा है कि मोहम्‍मद अशरफ सेराय का बेटा जुनैद अशरफ खान शुक्रवार से गायब था. सेराय के परिवार वालों का कहना है कि जुनैद को बगहाट इलाके में घर के पास शुक्रवार की प्रार्थना के बाद नहीं देखा गया था. वह जब काफी देर बाद वापस नहीं आया तो उसे ढूंढने का प्रयास किया गया. बाद में इस संबंध में पुलिस से संपर्क किया गया है.

बता दें कि इसी सप्ताह सैयद अली शाह गिलानी के इस्तीफे के बाद मोहम्मद अशरफ सेराय को तहरीक-ए-हुर्रियत का चेयरमैन बनाया गया है. यह संगठन 2005 में अस्तित्व में आया था और गिलानी व सेराय दोनों इसके फाउंडर मेंबर रहे हैं. सेराय और गिलानी अच्छे दोस्त भी रहे हैं इसीलिए माना जा रहा था कि गिलानी ने इस्तीफा देकर सेराय के अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ किया है. 

श्रीनगर: घर पहुंचने के बजाय AMU के PHD स्कॉलर ने ज्वाइन कर लिया हिज्बुल मुजाहिद्दीन, सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर दी जानकारी

आतंकियों पर मेहरबान महबूबा, सरेंडर करने पर मिलेगा 6 लाख का इनाम

 

Tags

Advertisement