रायबरेली. उत्तर प्रदेश के राय बरेली में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ जब न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में कुल 7 लोगों की मौत हुई है जबकि 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृत लोगों में एक बच्चा और एक महिला भी शामिल हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. हदसा रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के नजदीक हुआ. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया. साथ ही लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की टीमें मौके पर रवाना कर दी गई हैं. रायबरेली होते हुए दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस की बोगियों के पटरी से उतरने पर अफरातफरी मच गई. आस पास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे.
कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. इस हादसे के बाद से इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और उन्हें अलग रूटों से चलाए जाने की तैयारी है. रेलवे मंत्री पियूष गोयल ने राहत और बचाव सेशन प्रभावी ढंग से करने और घायल लोगों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने एक जांच का आदेश दिए हैं जो रेलवे सुरक्षा आयोग द्वारा की जाएगी.
राज्य सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से 50 मीटर दूर हुई ट्रेन दुर्घटना का संज्ञान लिया. उन्होंने डीएम, एसपी, स्वास्थ्य प्राधिकरणों और एनडीआरएफ को सभी संभावित राहत और बचाव प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है. इस गंभीर हादसे के बाद प्रशासन की तरफ से मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. जो कि ये हैं – BSNL- 05412-254145, Railway- 027-73677
दिल्लीः दूध के टैंकर से भिड़ी स्कूल वैन, 18 बच्चे घायल, 4 की हालत गंभीर
बरेली में हुआ अजीब हादसा: युवक के ऊपर से उतर गई मालगाड़ी, नहीं आई एक भी खरोंच
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…