New Excise Policy In Delhi: नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार इस वक्त मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है। राज्य सरकार की आबकारी नीति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना आमने-सामने आ गए हैं। उपराज्यपाल ने इसे लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश भी कर दी है। उनके […]
नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार इस वक्त मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है। राज्य सरकार की आबकारी नीति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना आमने-सामने आ गए हैं। उपराज्यपाल ने इसे लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश भी कर दी है। उनके इस फैसले से दिल्ली सरकार में शिक्षा और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया भी घेरे में आ गए हैं। इसी पर आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया को फंसाने की साजिश कर रही है और जल्द ही सीबीआई उनको गिरफ्तार करने वाली है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब देश के अंदर एक नया सिस्टम लागू किया गया है। पहले ये तय किया जाता है कि किसको जेल भेजना है। फिर उसके खिलाफ एक झूठा केस बनाया जाता है, और उसे जबरदस्ती जेल भेजा जाता है।
केजरीवाल ने आगे कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई कुछ ही दिनों में राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार करने वाली है। दिल्ली सीएम ने कहा कि 3-4 महीनें पहले मुझे इनके लोगों ने बताया था कि मनीष जी गिरफ़्तार होने वाले हैं। मैनें पूछा कि क्या केस है, मुझे कहा कि कोई केस नहीं है, केस ढूंढ रहे हैं, कुछ बना रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमत कम हो रही है लेकिन सरकार लगातार डीजल-पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा रही है। पेट्रोल-डीजल वो वस्तु है जो हर इंसान के ऊपर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव डालती है। अगर पेट्रोल-डीजल महंगा होता है तो सारी वस्तुएं महंगी हो जाती है।