नई दिल्ली। संगम नगरी प्रयागराज को सोमवार को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी। नई वंदे भारत ट्रेन 22416-22415 नई दिल्ली वाराणसी के बीच चलने वाली है। यह ट्रेन सोमवार 18 दिसंबर से प्रयागराज से होकर चलने वाली है। नई वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी वहीं मंगलवार को नहीं चलेगी। सोमवार 18 दिसंबर को वाराणसी में पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे।
उद्घाटन वाले दिन ये ट्रेन बतौर स्पेशल गाड़ी वाराणसी में दोपहर 2:15 बजे से चलेगी। प्रयागराज जंक्शन पर 3 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। 15 मिनट बाद 4 बजकर 05 मिनट पर ये ट्रेन प्रयागराज से दिल्ली के लिए रवाना होगी। एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए नई वंदे भारत गाड़ी सं. 22416/22415 नई दिल्ली-बनारस-नई दिल्ली (सप्ताह में 6 दिन, मंगलवार को छोड़कर) का संचालन करने का फैसला किया गया है। रेलवे ने विज्ञप्ति में कहा कि इसका उद्घाटन दिनांक 18.12.23 को वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा.
18 दिसंबर यानी मंगलवार को ये स्पेशल गाड़ी संख्या 04015 वाराणसी से दोपहर 2.15 बजे से चलेगी। ये ट्रेन प्रयागराज 3.50 बजे पहुंचेगी। इसके बाद ये कानपुर 6 बजे, इटावा 7.30 बजे, टूंडला 8.35, अलीगढ़ 9.40 बजे तक पहुंचेगी। अलीगढ़ में 10 मिनट रुकने के बाद गाड़ी नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर को यह ट्रेन स्पेशल के तौर पर चलेगी। अभी इस गाड़ी के नियमित रूट के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं आई है। बीते दिनों रेलवे ने बताया था कि वाराणसी से नई दिल्ली चलने वाली मौजूदा वंदेभारत एक्सप्रेस की डिमांड ज्यादा होने के कारण एक और रेल गाड़ी चलाने का फैसला किया गया ताकि जनता को इससे राहत मिल सके।
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…