New Delhi और Varanasi के बीच नई Vande Bharat का शेड्यूल जारी, जानें टाइमिंग और रूट

नई दिल्ली। संगम नगरी प्रयागराज को सोमवार को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी। नई वंदे भारत ट्रेन 22416-22415 नई दिल्ली वाराणसी के बीच चलने वाली है। यह ट्रेन सोमवार 18 दिसंबर से प्रयागराज से होकर चलने वाली है। नई वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी वहीं मंगलवार को नहीं चलेगी। सोमवार 18 दिसंबर को वाराणसी में पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे।

क्या है शेड्यूल?

उद्घाटन वाले दिन ये ट्रेन बतौर स्पेशल गाड़ी वाराणसी में दोपहर 2:15 बजे से चलेगी। प्रयागराज जंक्शन पर 3 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। 15 मिनट बाद 4 बजकर 05 मिनट पर ये ट्रेन प्रयागराज से दिल्ली के लिए रवाना होगी। एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए नई वंदे भारत गाड़ी सं. 22416/22415 नई दिल्ली-बनारस-नई दिल्ली (सप्ताह में 6 दिन, मंगलवार को छोड़कर) का संचालन करने का फैसला किया गया है। रेलवे ने विज्ञप्ति में कहा कि इसका उद्घाटन दिनांक 18.12.23 को वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा.

कब, कहां पहुंचेगी

18 दिसंबर यानी मंगलवार को ये स्पेशल गाड़ी संख्या 04015 वाराणसी से दोपहर 2.15 बजे से चलेगी। ये ट्रेन प्रयागराज 3.50 बजे पहुंचेगी। इसके बाद ये कानपुर 6 बजे, इटावा 7.30 बजे, टूंडला 8.35, अलीगढ़ 9.40 बजे तक पहुंचेगी। अलीगढ़ में 10 मिनट रुकने के बाद गाड़ी नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर को यह ट्रेन स्पेशल के तौर पर चलेगी। अभी इस गाड़ी के नियमित रूट के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं आई है। बीते दिनों रेलवे ने बताया था कि वाराणसी से नई दिल्ली चलने वाली मौजूदा वंदेभारत एक्सप्रेस की डिमांड ज्यादा होने के कारण एक और रेल गाड़ी चलाने का फैसला किया गया ताकि जनता को इससे राहत मिल सके।

Tags

hindi newsIndia News In Hindiindian railwayinkhabarlatest india news updatesNew Delhiprayagraj newsup newsvande bharatVaranasi News
विज्ञापन