Advertisement

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 4099 नए केस, राजधानी में संक्रमण दर 6% के पार

Corona In delhi नई दिल्ली.   Corona In delhi राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना और ओमिक्रॉन के आकड़े बढ़ रहे है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 33,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए है. वहीँ ओमिक्रॉन का आकड़ा 1700 के पार पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 4100 नए […]

Advertisement
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 4099 नए केस, राजधानी में संक्रमण दर 6% के पार
  • January 3, 2022 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Corona In delhi

नई दिल्ली.   Corona In delhi राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना और ओमिक्रॉन के आकड़े बढ़ रहे है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 33,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए है. वहीँ ओमिक्रॉन का आकड़ा 1700 के पार पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 4100 नए मामले दर्ज किए गए है, जो कल के मुकाबले 1000 ज़्यादा है. दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार संक्रमण दर बढ़ रहा है, जिसके चलते सरकार प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर सकती है. फ़िलहाल राजधानी दिल्ली में GRAP ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत प्रदेश में कुछ पाबंदियों को लागू किया गया है.


बता दें दिल्ली सरकार ने पहले ही साफ किया था यदि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण दर 5 फीसदी से ऊपर बढ़ता है, तो सरकार रेड अलर्ट के लिए बाध्य होगी। राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर अभी 6 फीसदी से ऊपर है, तो ऐसा मुमकिन है कि सरकार जल्द रेड अलर्ट को प्रदेश में लागू कर सकती है. वहीँ GRAP के मुताबिक यदि प्रदेश में संक्रमण दर 5 फीसदी से ऊपर दो दिन तक बना रहता है या हॉस्पिटल में 3000 से अधिक बेड भर जाते है या प्रदेश में 16000 हजार से अधिक मामले सामने आते है तो इस स्थिति में प्रदेश में रेड अलर्ट लागू हो सकता है.

 

रेड अलर्ट के तहत दिल्ली में लगेंगी ये पाबंदियां

  • प्रदेश में पूर्ण रूप से कर्फ्यू लागू हो जाएगा, जोकि वीकएंड पर भी जारी रहेगा।
  • स्कूल, कॉलेज पूर्ण रूप से बंद होंगे, पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगी

  • जरुरी सेवाओं के अलावा सभी दुकान बंद रहेंगे
  • धार्मिल स्थल खुले रहेंगे, लेकिन उसमें श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक रहेगी

  • शादियों में केवल 15 लोगों को इज़ाज़त होगी, अन्य सभी कार्यक्रम में पूर्ण रूप से रोक जारी रहेगी

  • अंतरराज्यीय बसों को केवल 50 फीसदी के साथ छूठ दी जाएगी, बस में वही लोग सफर कर पाएंगे, जो जरुरी सेवाओं से जुड़े हुए है
  • सामान के इधर-उधर जाने पर कोई रोक नहीं होगी, पहले की भांति इनका संचालन जारी रहेगा। इसके लिए अभी फिलाहल कोविड-19 पास को सरकार ने लागू नहीं किया है
  • स्विमिंग पूल और स्टेडियम में केवल वही खिलाडी प्रवेश ले पाएंगे, जो किसी प्रतियोग्यता (राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय) के लिए तैयारी कर रह हो.

ये भी पढ़ें :-

PM Modi in Meerut: पीएम बोले- ‘अवैध कब्जे’ का टूर्नामेंट खेलने वालों के साथ योगी सरकार अब जेल-जेल खेल रही है

PUBG New State free Snoke Flake crate जाने रिडीम करने का तरीका

 

Advertisement