Ghazipur Landfill Fire News नई दिल्ली, Ghazipur Landfill Fire News राजधानी दिल्ली के गाज़ीपुर के डंपिंग यार्ड में सोमवार को लगी आग अब तक पूर्ण रूप से नहीं बुझी है. कूड़े के ढेर से आज यानि बुधवार को भी धुआं निकल रहा है और इसे दूर-दूर तक देखा जा रहा है। धुएं के गुब्बार से […]
नई दिल्ली, Ghazipur Landfill Fire News राजधानी दिल्ली के गाज़ीपुर के डंपिंग यार्ड में सोमवार को लगी आग अब तक पूर्ण रूप से नहीं बुझी है. कूड़े के ढेर से आज यानि बुधवार को भी धुआं निकल रहा है और इसे दूर-दूर तक देखा जा रहा है। धुएं के गुब्बार से आस-पास के लोगों को साँस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, जबकि जिन लोगों को ह्रदय से जुडी समस्या है उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की परेशानी हो रही है. इससे पहले मंगलवार को भी कूड़े के ढेर के कुछ हिस्सों में आग बुझाने का कार्य जारी था, लेकिन अभी भी धुंए का गुब्बार खत्म नहीं हुआ है. ख़बरों के मुताबिक गाज़ीपुर के आस-पास के कुछ लोगों ने अपने परिवार के बुर्जगो को अपने रिश्तेदारों के घर भेज दिया है, ताकि उन्हें स्वास्थ्य समस्यां नहीं हो.
बता दे कि कूड़े के ढ़ेर के कुछ ही दूरी पर मुल्ला कालोनी, राजवीर कालोनी, घड़ोली विस्तार व कोड़ली कालोनी बसी हुई है। आग लगने की वजह से इन कालोनियों में रह रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रह है. मुल्ला कालोनी के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने बताया कि यह किसी एक दिन की समस्या नहीं है। इस कूड़े के ढेर में कई बार पहले भी आग लग चुकी है और हर बार लोगों को धुएं की समस्या से जूझना पड़ता है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है। बता दें सोमवार को लगी आग का धुआं हवा के साथ कई किलोमीटर तक पहुंचा। नोएडा और इंदिरापुरम के इलाकों में लोगों ने धुएं को महसूस किया।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को घटना की जांच करने और अगले 24 घंटों में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों सख्त कार्रवाई की जाएगी। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब आग लगी हो, इससे पहले भी आग के चलते दिल्लीवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, लेकिन निगम के अधिकारी सुधरने को तैयार नहीं है।