नई दिल्ली. Delhi Metro दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन पर पहला इंटरचेंज हाल्ट स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. इस स्टेशन का निर्माण बहुत पहले ही हो जाता, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस काम में देरी हो गई जिसके चलते कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. खबरों के मुताबिक दिल्ली के पंजाबी बाघ के पास यह स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. फ़िलहाल स्टेशन के रंगाई-पोताई का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि अगले दो माह में यह हाल्ट स्टेशन दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के खुल जाएगा। यहां ग्रीन व मजेंटा लाइन के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा और इस स्टेशन पर बाहर से यात्रियों के प्रवेश या बाहर जाने की सुविधा नहीं मिलेगी बल्कि यहां यात्री सिर्फ ट्रेन बदल सकते हैं।
दिल्ली मेट्रो का यह इंटरचेंज स्टेशन ग्रीन लाइन के पंजाबी बाघ और पिंक लाइन के पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन के साथ इंटरचेंज के लिए उपलब्ध होगा। इसपर डीएमआरसी का कहना है कि यह दिल्ली का पहला ऐसा स्टेशन होगा, जहां यात्रियों को केवल इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी। यात्रियों को ना तो यहां पर एग्जिट(exit) की सुविधा मिलेंगी और ना ही एंट्री(एंट्री) की इजाजत होगी। बता दें पंजाबी बाघ दे ग्रीन और पिंक लाइन दोनों गुजरती है, लेकिन अभीतक वहां इंटरचेंज की सुविधा नहीं थी, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. लेकिन आने वाले समय में दिल्लीवासी इस खूबसूरत इंटरचेंज का लाभ लें पाएंगे।
– यह हाल्ट प्लेटफार्म ग्रीन लाइन के पंजाबी बाग और शिवाजी पार्क स्टेशन के बीच बना है, जो पिंक लाइन के पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन से ग्रीन और पिंक लाइन के बीच इंटरकनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
– इंटरचेंज प्लेटफार्म पर टिकटिंग की कोई सुविधा नहीं है, लेकिन बोर्डिंग और डीबोर्डिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
– लाइन पांच और लाइन सात के बीच ट्रेनों को इंटरचेंज करने के इच्छुक यात्री इस सुविधा का उपयोग कर सकेंगे।
– हाल्ट से राजौरी गार्डन, दिल्ली कैंट, आजादपुर, एनएसपी व सरोजनी नगर जाने वाले यात्रियों को इधर-उधर भटक कर कई गाड़ियां बदलनी नहीं होंगी। यात्री पंजाबी बाग से ही गाड़ी बदलकर पिंक लाइन रूट के स्टेशनों पर आ-जा सकेंगे।
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…