Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव, कई पुलिसवाले भी घायल

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव, कई पुलिसवाले भी घायल

नई दिल्ली, दिल्ली में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान जमकर हंगामा हुआ है, शोभा यात्रा के दौरान पथराव किया गया. साथ ही, उग्रवादियों की भीड़ ने दो वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया. इस पथराव के बाद जहांगीरपुरी इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, […]

Advertisement
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव, कई पुलिसवाले भी घायल
  • April 16, 2022 8:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान जमकर हंगामा हुआ है, शोभा यात्रा के दौरान पथराव किया गया. साथ ही, उग्रवादियों की भीड़ ने दो वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया. इस पथराव के बाद जहांगीरपुरी इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, इस हादसे में सब इंस्पेक्टर मदालाल जख्मी हो गए हैं वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

उपद्रवियों ने पुलिस पर भी किया हमला

बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब मौके पर स्थिति को संभालने की कोशिश की, तब उपद्रवियों ने उनपर भी पथराव करना शुरू कर दिया. बता दें हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकाली गई थी, जिस दौरान उपद्रवियों की भीड़ ने हंगामा मचाया और जमकर पथराव किया.

जानकारी के मुताबिक, पत्थरबाजी के साथ-साथ उपद्रवियों द्वारा दो से तीन राउंड गोलियां भी चलाई गईं थीं. उसी फायरिंग में एक पुलिसकर्मी को गोली लगी और कुछ अन्य लोगों को भी चोटें आई. फिलहाल, घायल पुलिसकर्मियों को नजदीक के ही बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया है. इस समय, पूरे इलाके में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल लगातार बना हुआ है. पुलिस बल मौके पर मौजूद है और मौके पर माहौल को संभालने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी भेजा जा रहा है, लेकिन हंगामा अब भी जारी है.

ये एक आतंकी हरकत है- कपिल मिश्रा

इस घटना पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा कि दिल्ली के जहाँगीर पूरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ पथराव एक आतंकी हरकत है. बांग्लादेशी घुसपैठियों की बस्ती अब भारत के नागरिकों पर इस तरह के हमले करने की हिम्मत कर रहे हैं. इन लोगों के एक-एक के कागज चेक कर गैर-कानूनी घुसपैठियों को देश से निकालना अब बहुत ज्यादा ज़रूरी हो गया है.

 

उपचुनाव परिणाम LIVE: बिहार में RJD, पश्चिम बंगाल में TMC की जीत, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे, बीजेपी को झटका

Ajinkya Rahane Cricket Career: टीम इंडिया के बाद अब आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भी दिखाया इस स्टार खिलाड़ी को बाहर का रास्ता

Advertisement