नई दिल्ली: Delhi Air Pollution दिल्ली की हवा फिर खराब हो गई है और AQI 425 है जो कि बहुत ही खराब है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु की शुद्धता पुर्वनुमान एजेंसी ‘सफर’ के मुताबिक वायु की कम गति और उच्च आद्रता की वजह से ऐसा हुआ है। ऐसी स्थिति शुक्रवार को भी बनी रहेगी और AQI और खराब हो सकती है।
दिल्ली की लगातार चौथे दिन भी हवा खराब रही। दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ समस्याएं बढ़ गई है. दिल्ली में आज AQI 425 दर्ज हुई। हवा की कम तेजी और उच्च आद्रता के कारण यह स्थिति पैदा हुई है. अधिकारियों ने ये भी बताया कि पिछले 24 घंटे में यानी गुरुवार को दिल्ली का AQI 423 दर्ज किया था और उससे एक दिन पहले बुधवार के दिन AQI 407 दर्ज हुआ था। AQI 0 – 50 अच्छा , AQI 51 -100 संतोषजनक, AQI 101 -200 ,मध्यम, AQI 201 -300 बहुत खराब, AQI 301 -400 गंभीर श्रेणी में माना जाता है। ऐसे में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु की शुद्धता पुर्वनुमान एजेंसी ‘सफर’ ने बताया की वायु की कम गति और उच्च आद्रता की ऐसी परिस्थितयों के लिए जिम्मेदार है। ऐसी स्थिति शुक्रवार को भी बनी रहेगी और AQI और खराब हो सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की गति धीमी हो गई है जिस वजह से प्रदूषक तत्व जमा हो जाते है। और उच्च आद्रता से वायु प्रदूषक तत्व भारी हो गए जिनकी वजह से प्रदूषक तत्व का बिखरना मुश्किल हो गया। दिल्ली में न्यूनतम तापमान आंशिक रूप से 5.5 डिग्री सेल्सियस तक गया जबकि अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री रहा जो सामान्य से दो डिग्री कम है.
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया कि दिल्ली की सड़कों पर आगामी दिनों में कोहरा रहेगा. मौसम विभाग के जरिये अधिकारियों ने कहा, ‘‘आगामी दिनों में शहर में मध्यम से कम स्तर पर कोहरा छाए रहने की संभावना है.’’ अधिकारियों ने बताया कि अगले दो-तीन दिन में न्यूनतम तापमान में सामान्य वृद्धि हो सकती है.
Arogya Ayush Fair From Today : अयोध्या में आरोग्य आयुष मेला आज से, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…