Inkhabar logo
Google News
बिहार में दिखा नया बदलाव…इन जिलों में तैनात हुए तीन ट्रांसजेंडर दारोगा, SI मधु ने बताई आत्म संघर्ष की कहानी

बिहार में दिखा नया बदलाव…इन जिलों में तैनात हुए तीन ट्रांसजेंडर दारोगा, SI मधु ने बताई आत्म संघर्ष की कहानी

नई दिल्ली: सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार के दिन बिहार पुलिस में 1239 दारोगा को नियुक्ति पत्र सौंपा है। जिन दारोगाओं की नियुक्ति हुई है उनमें तीन ट्रांसजेंडर्स भी शामिल हैं। जिनका नाम रोनित झा, मधु कश्यप और बंटी कुमार है। बिहार पुलिस में पहली बार तीन ट्रांसजेंडर दारोगा शामिल किए गए हैं। इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि बिहार में 78 हजार और पुलिसकर्मियों की बहाली की जाएगी। यह बहाली छह महीने के अंदर होगी। तीनों ट्रांसजेंडर दारोगा को जिला आवंटन कर दिया गया है।

यहां हुई ट्रांसजेंडर दारोगा की तैनाती

बता दें कि पहली बार बिहार पुलिस में तीन ट्रांसजेंडर दारोगा का चयन किया गया है। तीन ट्रांसजेंडर में सीतामढ़ी के रोनित झा, पटना की मधु कश्यप और समस्तीपुर के बंटी कुमार को इस पद के लिए चयनित किया गया है। इनमें रोनित झा को सुपौल, बंटी कुमार को बक्सर और मधु कश्यप को समस्तीपुर जिले में पोस्टिंग मिली है। अब अपने-अपने आवंटित जिलों में जाकर तीनों ट्रांसजेंडर योगदान देंगे।

पढ़ाई ने साथ दिया- मधु

ट्रांसजेंडर मधु कश्यप जो बांका की रहने वाली हैं,उन्होंने बताया कि इस सफर में उनका संघर्ष आसान नहीं था। सुप्रीम कोर्ट और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताते हुए मधु कश्यप ने कहा कि हरप्रकार की चुनौतियों के लिए वह तैयार हैं। मधु ने दारोगा की नियुक्ति पत्र लेने के बाद बताया कि उसका जज्बा हाइ है। अब वह जीवन की हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार हैं और आज तक लड़कर ही यहां तक पहुंची हैं। मधु ने आगे कहा कि पिछले दस साल से वह अपने घर से दूर रह रही हैं। यह भी ट्रेनिंग का एक हिस्सा है। ट्रांसजेंडर मधु ने सभी लोगों से यह अपील भी की है कि-जीवन की रक्षा पढा़ई या विद्या ही करती है, इसलिए पढ़ लो भाई। इससे आप कहीं भी कुछ बोलने की या पूछने की हैसियत रख सकते हैं। समाज किसी को भी थाली परोसकर नहीं देता। इसके साथ ही मधु ने क्लास में आने की अपील की और एक होकर पढ़ने की सलाह दी।

Also Read…

दिवाली से पहले चमक जाएगी इन 6 राशियों की किस्मत, धन संपत्ति में होगा इजाफा, मिलेगा बड़ा लाभ

दिल्ली में ठंड से पारा गिरा, कई राज्यों में बारिश का आसार, जानें मौसम का हाल

Tags

Bihardistrictsnspectors postedself-struggleSI Madhutransgender
विज्ञापन