नई दिल्ली. 1983 बैच के आईपीएस अफसर ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया डायरेक्टर बनाया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सिलेक्ट कमिटी ने शनिवार को यह फैसला लिया गया. शुक्ला मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस अफसर हैं और वह मध्य प्रदेश के डीजीपी भी रह चुके हैं. उनका दो साल का कार्यकाल होगा और शुक्ला कार्यवाहक सीबीआई डायरेक्टर एम नागेश्वर राव से चार्ज लेंगे.
ऋषि शुक्ला मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं. इसी हफ्ते एमपी के सीएम कमलनाथ ने उन्हें राज्य के डीजीपी पद से हटाकर मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया था. आलोक वर्मा को पद से हटाए जाने के बाद से नए सीबीआई डायरेक्टर की तलाश हो रही थी. शुक्ला को ऐसे वक्त पर सीबीआई चीफ बनाया गया है, जब एजेंसी की विश्वसनीयता सवालों के घेरे में है. ऐसे में शुक्ला के सामने देश की प्रमुख जांच एजेंसी की साख को दोबारा बरकरार करने की चुनौती होगी. आलोक वर्मा और सीबीआई स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.
दोनों अफसरों का झगड़ा बढ़ता देख नरेंद्र मोदी सरकार ने आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया. जबरन छुट्टी पर भेजे जाने को वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. कोर्ट ने वर्मा को फिर से सीबीआई डायरेक्टर के पद पर बहाल कर दिया. लेकिन साथ ही कहा कि वह कोई नीतिगत फैसले नहीं ले पाएंगे. इसका फैसला कोर्ट ने सिलेक्ट कमिटी पर छोड़ा था. कमिटी ने आखिर में 2-1 के मत से आलोक वर्मा को पद से हटा दिया और उन्हें फायर सर्विसेज का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया. जिसके बाद नागेश्वर राव को कार्यवाहक सीबीआई डायरेक्टर बनाया गया. इसके बाद नाराज आलोक वर्मा ने आईपीएस सेवा से ही इस्तीफा दे दिया. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में नियमित सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति न होने पर नाखुशी जताई थी.
New CBI Director Rishi Kumar Shukla Profile: जानें कौन हैं सीबीआई के नए डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…