New CBI Director: देश की सबसे प्रतिष्ठित जांच एजेंसी सीबीआई की कमान किसने पास होगी, इसका फैसला पीएम नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पैनल अगले हफ्ते करेगा. आलोक वर्मा को पद से हटाए जाने के बाद सीबीआई डायरेक्टर की कुर्सी खाली पड़ी है.
नई दिल्ली. आलोक वर्मा के बाद सीबीआई डायरेक्टर कौन बनेगा, इसका फैसला अगले हफ्ते हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और चीफ जस्टिस की कमिटी 24 जनवरी को बैठक कर इस पर फैसला करेगी. आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद यह पद खाली हो गया था. फिलहाल नागेश्वर राव सीबीआई डायरेक्टर का प्रभार संभाल रहे हैं. अभी यह साफ नहीं है कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई इस मीटिंग में शामिल होंगे या नहीं. 10 जनवरी को हुई बैठक में भी उन्होंने जस्टिस एके सीकरी को भेजा था, जिसमें 2-1 के मत से आलोक वर्मा को हटा दिया गया था. सीजेआई की अगुआई वाली बेंच ने ही वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर पद पर बहाल किया था.
पीएम, नेता विपक्ष और सीजेआई के पैनल ने केंद्रीय सतर्कता आयोग की रिपोर्ट के आधार पर वर्मा को पद से हटा दिया था. हालांकि मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि वर्मा के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं थे. उन्होंने और जांच की निगरानी करने वाले जस्टिस एके पटनायक ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर सीवीसी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की थी.यह रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में जमा की गई है.
पिछले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई डायरेक्टर पद पर बहाल किए जाने के 48 घंटे बाद ही आलोक वर्मा को हटा दिया गया था. उन्हें फायर सर्विसेज का डीजी बनाया गया था. लेकिन उन्होंने प्रभार लेने से मना कर दिया और पद से इस्तीफा दे दिया. वर्मा इस महीने के अंत में रिटायर होने वाले थे. बता दें कि नागेश्वर राव को अंतरिम सीबीआई डायरेक्टर बनाए जाने को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है, जिस पर कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई करेगा.