New CBI Director: 1983-85 बैचों से 80 योग्य आईपीएस अधिकारियों के नाम पर सीबीआई डायरेक्टर पद के लिए विचार किया जा रहा था. इसमें से पहले 30 नाम निकाले गए जिसके बाद इन्हें घटाकर पांच कर दिया गया. अब इन पांच नाम में से किसी एक को सीबीआई निदेशक पद पर नियुक्त किया जाएगा. इस बारे में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी आज बैठक करेगी.
नई दिल्ली. शुक्रवार को सीबीआई निदेशक की नियुक्ति पर पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले चयन पैनल ने 1983 और 1984 के बैच से जुड़े पांच आईपीएस अधिकारियों के नाम चुने. कहा जा रहा है कि शनिवार को नए सीबीआई प्रमुख पर अंतिम निर्णय हो सकता है. चयन पैनल की बैठक में पहले 1983-85 बैचों के 80 योग्य आईपीएस अधिकारियों के नाम में से केवल 30 नाम शॉर्टलिस्ट किए गए. इसके बाद शुक्रवार को पैनल ने इनमें से पांच नाम चुने.