पटना। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद आज यानी मंगलवार को नीतीश सरकार में कैबिनेट का विस्तार हो गया है। शपथ समारोह में 31 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इस समारोह में 6 चरणों में विधायकों ने शपथ ली। इसी बीच समारोह के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि विभाग की भी घोषणा हो जाएगी।
शपथ ग्रहण के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि थोड़ी देर में हर किसी के विभाग की भी घोषणा हो जाएगी. आज ही मैं एक बार कैबिनेट के साथ मीटिंग भी करूंगा. उसके बाद विभागों की घोषणा कर दी जाएगी।
बता दें कि शपथ लेने वाले मंत्रियों को राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- “आज बिहार सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी माननीय सदस्यों को हार्दिक बधाई. आशा और भरोसा है कि आप सभी मंत्रिगण आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी, कर्मठता, पारदर्शिता और आपसी तालमेल के साथ बिहार के विकास में योगदान देंगे.”
गौरतलब है कि नीतीश कुमार की नई सरकार में आज कैबिनेट विस्तार हुआ है। जिसमें 31 विधायकों ने मंत्री की शपथ ली है. जिसमें जेडीयू के 11, आरजेडी के 16 और कांग्रस के 2 विधायकों ने शपथ ली है। इसके अलावा एक विधायक हम पार्टी से और एक निर्दलय विधायक ने शपथ ली है।
महागठबंधन की नई सरकार में ज कैबिनेट विस्तार हो गया है। मंत्रीमंडल में 31 विधाकयों को शामिल किया गय़ा है। जिसमें आरजेडी के 16, जेडीयू के 11और कांग्रस के 2 विधायकों ने शपथ ली है। इसके अलावा एक विधायक हम पार्टी से और एक निर्दलय विधायक ने शपथ ली है।
PM Modi Speech: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन, जानिए मुख्य बातें
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाली छात्राओं…
इस साल 31 जुलाई को हनियेह की हत्या के लगभग 5 महीने बाद इजरायल ने…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए बांग्लादेश ने भारत को राजनयिक…
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न…