Manoj Mukund Naravane New Army Chief: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने होंगे अगले सेना प्रमुख, 31 दिसंबर को करेंगे पदभार ग्रहण

Manoj Mukund Naravane New Army Chief: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भारत के नए सेना प्रमुख होंगे. वर्तमान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर होने जा रहे हैं.

Advertisement
Manoj Mukund Naravane New Army Chief: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने होंगे अगले सेना प्रमुख, 31 दिसंबर को करेंगे पदभार ग्रहण

Aanchal Pandey

  • December 16, 2019 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भारत के नए सेना प्रमुख होंगे. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद 31 दिसंबर को जनरल बिपिन रावत की जगह सेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे. बीते जुलाई महीने में ही भारतीय सेना में फेरबदल करते हुए मनोज मुकुंद को उप सेना प्रमुख बनाया गया था. अब सेना की पूरी कमान उनके हाथों में होगी.

वर्तमान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर होने जा रहे हैं. ऐसे में नारावने उनके बाद सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. इसलिए अगला सेना प्रमुख उन्हें बनाया जा रहा है. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नारावने देश के 28 वें सेना प्रमुख होंगे.

नरवाने ने सेना में 37 साल से ज्यादा समय से सेवारत हैं. वे सेना में कई प्रमुख पदों पर रह चुके हैं. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नारावने इन्फैंट्री ब्रिगेड और जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय रायफल बटालियन का नेतृत्व कर चुके हैं.

नरवाने ने कश्मीर और पूर्वोत्तर में आतंकवादी गतिविधियों पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाई है. इन क्षेत्रों में उन्होंने कई टुकड़ी में अपनी सेवाएं दी हैं. इसके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने श्रीलंका में इंडियन पीस कीपिंग फोर्स का भी हिस्सा रहे. करीब तीन सालों तक वे म्यांमार में स्थित भारतीय दूतावास में रक्षा प्रशिक्षक के रूप में काम कर चुके हैं.

हालांकि करने के करियर का अधिकतम समय ट्रेनिंग इकाइयों में ही गुजरा है. सैन्य अभियानों की अगुवाई का अनुभव उनके पास नहीं है. सेना प्रमुख होने के यह जरूरी शर्त होती है. फिर भी वरिष्ठता के चलते उन्हें अगला सेना प्रमुक नियुक्त किया गया है.

UPSC Recruitment 2020: यूपीएससी असिस्टेंट डायरेक्टर, प्रोफेसर और इंजीनियर समेत इन पदों पर निकाली भर्ती, upsc.gov.in पर करें आवेदन

Citizenship Amendment Act Protest Live Updates: नागरिकता संशोधन कानून पर देश भर में हिंसक प्रदर्शन, पश्चिम बंगाल में 354 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, ममता बनर्जी बोलीं- राज्य में CAA लागू करने से पहले मेरी लाश पर से गुजरना होगा

Tags

Advertisement