Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • New 1000 Rupees Note: दो हजार और 500 के बाद आरबीआई जल्द लाएगी 1000 रुपये का नया नोट, छपाई का काम शुरू

New 1000 Rupees Note: दो हजार और 500 के बाद आरबीआई जल्द लाएगी 1000 रुपये का नया नोट, छपाई का काम शुरू

New 1000 Rupees Note: आरबीआई जल्द ही 1000 रुपये का नया नोट ला सकती है. सूत्रों के मुताबिक नोटों की छपाई का काम शुरू हो चुका है और जल्द ही आपको मार्केट में नया नोट देखने को मिलेगा.

Advertisement
RBI New 1000 rupees note
  • January 31, 2019 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही 1000 रुपये का नया नोट ला सकता है. यह नोट 2 हजार और 500 रुपये की तरह होगा. सूत्रों के मुताबिक नोटों की छपाई का काम शुरू हो गया है और यह कई सुरक्षा फीचर्स से लैस होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को रात 8 बजे नोटबंदी का ऐलान कर 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था. इसके बाद 500 और 2000 रुपये के नए नोट छापे गए. मोदी सरकार ने देश की करंसी को पूरी तरह से बदल दिया है.

इस वक्त 10, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट चलन में हैं. आरबीआई ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि 20 रुपये का नया नोट भी लाया जाएगा. महात्मा गांधी की सीरीज वाला 10 रुपये का नया नोट भूरे रंग का है. वहीं 50 रुपये का नया नोट हरे रंग का है. 100 रुपये का नया नोट बैंगनी रंग का है, जिसके पीछे प्रसिद्ध रानी की वाव की तस्वीर छपी हुई है.

200 रुपये का नोट संतरी रंग का है. बताया जा रहा है कि ये सभी नोट सुरक्षा फीचर्स से लैस हैं. 500 रुपये का नया नोट 10 नवंबर 2016 को जारी किया गया था. स्टोन ग्रे रंग के इस नोट का साइज 150mm X 66mm है और इसके पीछे लालकिले की तस्वीर है. इसी तारीख को 2000 के मजेंटा रंग के नोट भी जारी किए गए, जिसका साइज 166mm X 66mm है और इसके पीछे मंगलयान की तस्वीर छपी है. गौरतलब है कि साल 2017 में वित्त मंत्रालय ने कहा था कि 1000 रुपये का नया नोट लाने का कोई विचार नहीं है. आर्थिक मामलों के सेक्रेटरी सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा था, ”1000 रुपये का नया नोट लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. ” 

Rahul Gandhi Attacks On PM Modi: बेरोजगारी के मसले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बोला हल्ला, हिटलर से की पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना

ED Raid Lucknow: 1400 करोड़ के स्मारक घोटाला मामले में ईडी ने लखनऊ में मारी रेड, मायावती पर कस सकता है शिकंजा

 

 

Tags

Advertisement