Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सिनवार को मारकर माथा पकड़ रो रहे नेतन्याहू! अब हमास चीफ बनकर तबाही मचाएगा ये राक्षस

सिनवार को मारकर माथा पकड़ रो रहे नेतन्याहू! अब हमास चीफ बनकर तबाही मचाएगा ये राक्षस

नई दिल्ली: हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत हो चुकी है. हमास ने भी सिनवार के मौत की पुष्टि कर दी है. बता दें कि सिनवार 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था. गुरुवार रात इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सिनवार के मौत की जानकारी देते हुए कहा कि हमने […]

Advertisement
Sinwar-Netanyahu
  • October 18, 2024 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत हो चुकी है. हमास ने भी सिनवार के मौत की पुष्टि कर दी है. बता दें कि सिनवार 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था. गुरुवार रात इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सिनवार के मौत की जानकारी देते हुए कहा कि हमने पूरा हिसाब चुकता कर दिया है. लेकिन हमास के खिलाफ जंग अभी भी जारी रहेगी.

अब ये शख्स बनेगा हमास का नया चीफ…

याह्या सिनवार की मौत के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि हमास का नया चीफ कौन बनेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास का डिप्टी चीफ खलील अल-हय्या अब संगठन की कमान संभाल सकता है.

अल-हय्या की गिनगी हमास के बेहद क्रूर लीडर्स में होती है. वह इजराइल से किसी भी प्रकार की बातचीत के पक्ष में बिल्कुल नहीं है. उसका स्पष्ट तौर पर मानना है कि इजरायल के हराए बिना फिलिस्तीन मुद्दे का समाधान कभी नहीं निकल सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक याह्या सिनवार की मौत के बाद अब हमास अपनी रणनीति में बदलाव करेगा. इजरायल के ऑपरेशन में पिछले एक साल के अंदर हमास के कई बड़े नेताओं का खात्मा हो चुका है. ऐसे में अब संगठन अपने युद्ध नीतियों में बदलाव करेगा. इसके बाद वह फिर से इजरायल अटैक की कोशिश करेगा

यह भी पढ़ें-

तड़पा-तड़पा कर मारा! मौत से पहले रेंगने लगा सिनवार, Video देखकर 57 मुस्लिम देशों की उड़ी नींद

Advertisement