अहमदाबादः भारत के दौरे पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक रोड शो किया. साबरमती आश्रम पहुंचकर नेतन्याहू और पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की तस्वीर को सूत की माला पहनाई. कुछ ही देर में गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. दोनों नेताओं ने पतंग भी उड़ाई. इसके बाद दोनों नेताओं ने अहमदाबाद से 50 किमी की दूरी पर स्थित icreate (इंटरनेशनल सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड टेक्नोलॉजी) का उद्धाटन किया. उद्घाटन के मौके पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मैं और पीएम मोदी दोनों की आशावादी है. उन्होंने कहा कि हाइफा लिब्ररेशन में अपनी जान गंवाने वाले भारतीय सैनिक गुजराती थे. उन्होंने कहा कि मैं गुजरात को धन्यवाद देता हूं, पीएम मोदी को शुक्रिया करता हूं बेंजामिन नेतन्याहू ने जय हिंद, जय भारत कर के अपना भाषण खत्म किया.
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी संस्था का महत्व उसके स्थापना के साथ नहीं आंका जा सकता है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में फार्मेसी के क्षेत्र में गुजरात और गुजरातियों का नाम है. आज से कुछ वर्ष पहले गुजरात में फार्मेसी का कॉलेज आईक्रिएट खुला था. उन्होंने कहा कि यहां से निकलने वाले नौजवानों से देश को काफी उम्मीदें हैं. ये लोग पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस संस्था से इजराइल को जोड़ा जाए. इससे भारत की इस संस्था को लाभ होगा और इससे देश को भी लाभ होगा
रोड शो के दौरान एयरपोर्ट से आश्रम तक के रास्ते पर 40 से ज्यादा मंच बनाए गए हैं. जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के पारंपरिक नृत्यों का मंचन किया गया. पीएम मोदी अहमदाबाद से 50 किमी की दूरी पर स्थित icreate संस्था का उद्धाटन भी करेंगे. यहां वे उद्योगपतियों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. यहां से दोनों नेता अपराह्न दो बजे प्रांतिज स्थित बागवानी केंद्र जाएंगे.साथ ही इजरायली टेक्नोलॉजी की मदद से चल रहे वेजिटेबल रिर्सच सेन्टर का भी दौरा करेंगे.
मंगलवार को किया था ताज का दीदार
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने आगरा स्थित ताजमहल का दीदार भी किया था. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. नेतन्याहू और सारा ने ताजमहल के सामने बैठकर फोटो भी खिंचवाई. पीएम ऑफ इजरायल के ट्विटर हैंडल के जरिए नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने ताजमहल की तारीफ भी की.
यह भी पढ़ें- रायसीना डायलॉग में बोले नेतन्याहू- दुनिया में ताकतवर होना जरूरी, कमजोर का बचे रहना मुश्किल
इजरायली PM नेतन्याहू ने पत्नी संग देखा ताजमहल तो अखिलेश यादव ने सिंगल PM मोदी-CM योगी पर कसा तंज!
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…