Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ness Wadia Gets 2 Yr Jail Over Possession of Drugs: नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के मामले में जापानी कोर्ट ने 2 साल की सुनाई सजा

Ness Wadia Gets 2 Yr Jail Over Possession of Drugs: नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के मामले में जापानी कोर्ट ने 2 साल की सुनाई सजा

Ness Wadia Gets 2 Yr Jail Over Possession of Drugs: वाडिया समूह के वारिस नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के मामले में जापान की कोर्ट ने 2 साल जेल की सजा सुनाई है. वहां के सपोरो जिले की कोर्ट ने वाडिया को सजा सुनाई है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ इस बात की चर्चा हो रही है.

Advertisement
Ness Wadia Gets 2 Yr Jail Term Japan Over Possession of Drugs
  • April 30, 2019 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Ness Wadia Gets 2 Yr Jail Over Possession of Drugs: नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के आरोप में जापान की कोर्ट ने दो साल की जेल की सजा सुनाई है. वाडिया को मार्च की शुरुआत में उत्तरी जापानी द्वीप होक्काइडो के न्यू चिटोज़ हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वाडिया की जेब में लगभग 25 ग्राम नशीला पदार्थ मिला था.

20 मार्च को केस दायर होने और कोर्ट में सुनवाई से पहले नेस वाडिया को कई दिनों तक हिरासत में रखा जा चुका है. नेस वाडिया भारत के सबसे अमीर कारोबारी परिवारों में शुमार वाडिया ग्रुप के वारिस और नुस्ली वाडिया के बेटे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब नेस वाडियो को गिरफ्तार किया गया, उस वक्त उन्होंने अपने पास ड्रग्स होने की बात स्वीकार की थी. उन्होंने कहा था कि यह ड्रग्स उन्होंने इस्तेमाल के लिए अपने पास रखी है. हालांकि वाडिया समूह की तरफ से इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं आई है.

नेस वाडिया का नाम इससे पहले भी सुर्खियों में रह चुका है. इससे पहले साल 2014 में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया पर आईपीएल के एक मुकाबले के दौरान प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. हालांकि इस मामले में चार साल बाद मुंबई पुलिस ने फरवरी 2018 में चार्जशीट फाइल की थी. लेकिन बाद में प्रीति जिंटा ने केस वापस लेने का फैसला कर लिया था.

Mayawati Attacks Congress: बीएसपी चीफ मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना, मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार से समर्थन वापस लेने की दी धमकी

PM Narendra Modi on TMC MLA: पीएम नरेंद्र मोदी की ममता बनर्जी को चेतावनी, कहा- तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं, डेरेक ओ ब्रायन बोले- हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत करेंगे

Tags

Advertisement